विराट, समेत स्टार क्रिकेटरों ने किया पीएम मोदी के लॉकडाउन कदम का समर्थन, कोहली ने बताया, क्या है कोविड-19 का 'इलाज'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, अश्विन समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने लोगों से पीएम के लॉकडाउन अपील को मानने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 25, 2020 11:14 AM

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने किया है कोरोना के खिलाफ देश से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलानकोहली, अश्विन समेत अन्य क्रिकेटर

विराट कोहली, अश्विन समेत स्टार क्रिकेटरों ने किया पीएम मोदी के लॉकडाउन का समर्थन, कहा, 'सामाजिक दूरी ही कोविड-19 का इलाज है' 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को की गई देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा का समर्थन किया है। 

कोहली ने कहा, 'सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र इलाज'

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने घोषणा कि है कि मंगलवार आधी रात से अगले 21 दिनों तक देश लॉकडाउन रहेगा। मेरा निवेदन वही रहेगा, कृपया घर पर रहें। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना का एकमात्र उपचार है।' 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की।

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी पीएम के 21 दिनों के लॉकडाउन घोषणा का समर्थन करते हुए कहा, 'तीन हफ्ते..आइए घर में रहें भारत। मैं दोहराता हूं कि लोगों का गैर-जिम्मेदार व्यवाहर हमें दो दशक पीछे ढकेल सकता है। शाबाश मोदी जी। अब विलाप करने और अपनी राय देने के बजाय निर्देशों का पालन करते हैं।'

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में लिखे अपने संदेश में कहा, ये 21 दिन हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन हो सकते हैं...एक व्यक्ति, एक देश के तौर पर...इसलिए कृपया जिम्मेदार नागरिक, बेटा, बेटी, पिता, मां, पति, पत्नी, भाई और बहन बनिए! कोरोना को रोकने का हमारा केवल एक मौक, सुरक्षित रहें, घर पर रहें।' 

वहीं स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी लोगो से पीएम की लॉकडाउन की अपील मानने की अपील की है। 

पीएम ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लोगों से 21 दिनों तक घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा।  

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीरविचंद्रन अश्विनचेतेश्वर पुजाराविराट कोहलीहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या