IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, अब तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है ऐसा

India vs England, 1st T20: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में टीम को उनसे टी-20 में रनों की उम्मीद होगी।

By अमित कुमार | Published: March 10, 2021 05:38 PM2021-03-10T17:38:06+5:302021-03-10T17:38:06+5:30

Virat Kohli 72 runs away from becoming sole entrant in 3000-run club in T20 | IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, अब तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है ऐसा

विराट कोहली। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली टी-20 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। विराट कोहली के पास पहले टी-20 में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।विराट कोहली के अलावा फैंस की नजरे रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी होगी।

IND vs ENG, 1st T20I, England tour of India, 2021: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस मैदान पर भारत ने टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा टी-20 में भी भारी नजर आ रहा है। 

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टी-20 सीरीज में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 72 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन मारने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। टी-20 में अब तक कोई भी खिलाड़ी 3000 या उससे अधिक रन बनाने में सफलता हासिल नहीं की है। 

विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में 2839 रनों के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल दूसरे और 2773 रनों के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। वहीं भारतीय ओपनर रोहित 3000 रन पूरा करने से अभी 227 रन दूर हैं। इस सीरीज में चयन के लिये 19 खिलाड़ी उपलब्ध हैं जिसमें से प्रत्येक स्थान के लिये दो-दो दावेदार हैं और शुक्रवार से शुरू होने वाले पांच टी20 मैचों के लिये अंतिम एकादश का चयन संकेत होगा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी कोच भरत अरूण छोटे प्रारूप में अगले छह से सात महीने के लिये किस तरह सोच के साथ रहेंगे।

टीम के लिये नतीजा भी मायने रखता है, इसलिये उम्मीद कर सकते हैं कि पहले तीन मैचों के लिये तय अंतिम एकादश का चयन किया जायेगा क्योंकि सभी मैच एक ही स्टेडियम में समान पिच पर होंगे। ऋषभ पंत की शानदार वापसी से शीर्ष क्रम में चीजें दिलचस्प हो जायेंगी। पंत के शामिल होने का मतलब है कि लोकेश राहुल को नहीं खिलाया जायेगा जो कुछ महीने पहले तक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे।

Open in app