टी10 मैच में तूफान, महज इतनी गेंदों में सलामी बल्लेबाज ने ठोका अर्धशतक, पारी में जड़ी 9 बाउंड्री

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डाइवर्स की सलामी जोड़ी ने 36 रन जुटाए और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 24, 2020 8:50 PM

Open in App

विंसी प्रीमियर लीग 2020 का 8वां मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें आसिफ हूप ने महज 33 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डाइवर्स की सलामी जोड़ी ने 36 रन जुटाए। शेम ब्राउन महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से हूपर ने मोर्चा संभाल लिया।

हूपर ने एलेक्स सैमुएल के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जुटाए। एलेक्स 15 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। तब तक टीम का स्कोर 9 ओवर में 98 तक पहुंच चुका था।

इसी बीच हूपर ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों में 3 चौकों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। उनकी इस इनिंग की बदौलत ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 114 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से रे जॉर्डन, रशीद फैड्रिक और चेल्सन स्टो को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :विंसी प्रीमियर लीगटी20 लीगT10 League

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या