VPL 2020, BGR vs DVE: डेरोन ग्रीव्स ने खेली तूफानी पारी, मगर टीम को नहीं दिला सके जीत

मुकाबले में रेंजर्स ने 4 विकेट खोकर 104 रन बनाए, जिसके जवाब में एक्स्प्लोरर्स 88/5 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सकी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 24, 2020 7:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देबॉटैनिक गार्डन रेंजर्स और डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के बीच खेला गया वीपीएल-2020 का 7वां मैच। रेंजर्स ने दर्ज की 16 रन से दर्ज।डेरोन ग्रीव्स ने खेली तूफानी पारी।

विंसी प्रीमियर लीग 2020 में 24 मई को बॉटैनिक गार्डन रेंजर्स और डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के बीच टूर्नामेंट का 7वां मैच खेला गया, जिसमें रेंजर्स ने 16 रन से दर्ज की।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेंजर्स को 13 रन के स्कोर पर एटिकस ब्राउन (10) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद ह्यरोन शालो ने रोमेल करेंसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रन जुटाए। शालो 22 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 38, जबकि करेंसी 19 बॉल में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।

इनके अलावा केनाथ डेंबर ने 6 बॉल में नाबाद 12 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 104/4 का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से केसरिक विलियम्स और केविन अब्राहम को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टारगेट का पीछा करते हुए एक्स्प्लोरर्स की ओर से डेरोन ग्रीव्स और लिंडन जेम्स बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, लेकिन जब टीम का स्कोर महज 9 रन था, तो जेम्स (7) पवेलियन लौट गए।

यहां से ग्रीव्स ने मोर्चा संभाला और एक छोर पर तेजी से रन जुटाने लगे, लेकिन दूसरे छोर पर उनका कोई भी बल्लेबाज साथ ना दे सका। अकेले ग्रीव्स ने दहाई का आंकड़ा छुते हुए 29 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से केसरिक विलियम्स ने 2 विकेट झटके।

टॅग्स :विंसी प्रीमियर लीगटी20 लीगT10 League

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या