Vijay Hazare Trophy: महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी ने किया कारनामा, लगातार दूसरा शतक जड़ छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy: महाराष्ट्र की रन मशीन रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरा शतक जड़ा जिसकी मदद से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हरा दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2021 07:37 PM2021-12-09T19:37:13+5:302021-12-09T19:38:51+5:30

Vijay Hazare Trophy Ruturaj Gaikwad ms dhoni second consecutive century  beat Chhattisgarh by 8 wickets | Vijay Hazare Trophy: महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी ने किया कारनामा, लगातार दूसरा शतक जड़ छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हराया

गायकवाड़ इस सत्र में आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में थे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिये सर्वाधिक 635 रन बनाये।

googleNewsNext
Highlightsमध्य प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में 136 रन बनाये थे।सैयद मुश्ताक अली टृाफी में भी लगातार तीन अर्धशतक जमाये।छत्तीसगढ़ के लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल ने छह ओवर में 54 रन दे डाले।

Vijay Hazare Trophy: महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में लगातार दूसरा शतक जमाया। छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हरा दिया।

इससे पहले, बुधवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 136 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की। 24 वर्षीय को टूर्नामेंट से पहले महाराष्ट्र का कप्तान चुना गया था। इस बार वह 154 गेंद में 143 रन बनाकर नाबाद रहे।

महाराष्ट्र ने तीन ओवर बाकी रहते 277 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और 14 चौके लगाये। अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चयन का मार्ग प्रशस्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज यश नाहर (52) ने भी उपयोगी पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी की।

एक अन्य मैच में वेंकटेश अय्यर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश ने केरल को 40 रन से हराया। चौथे नंबर पर उतरे वेंकटेश ने 112 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाये। उन्होंने शुभमन शर्मा (67 गेंद में 82) के साथ 169 रन की साझेदारी की।

मध्यप्रदेश ने नौ विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में केरल की टीम 49.4 ओवर में 289 रन पर आउट हो गई। वेंकटेश ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं उत्तराखंड ने एक अन्य मैच में चंडीगढ को तीन विकेट से हराया।

अभिजीत के 92 रन, राजस्थान ने गोवा को हराया

राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर की 92 रन की पारी और शुभम शर्मा के पांच विकेट से गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के गुप ई मैच में गोवा को 84 रन से पराजित किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान ने तोमर (109 गेंद में, पांच चौके और चार छक्के) से 50 ओवर में आठ विकेट पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया।

उसके लिये समर्पित जोशी ने 40 रन का योगदान किया। फिर शुभम शर्मा (12 रन देकर पांच विकेट) की मदद से गोवा को 42.3 ओवर में 173 रन पर समेट दिया। शुभम के साथ अनिकेत चौधरी (28 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (47 रन देकर दो विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी कर विकेट दिलाये।

गोवा के लिये आदित्य कौशिक 53 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। ग्रुप के अन्य मैचों में पंजाब ने छह गेंद रहते रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया। रेलवे की टीम 48.3 में 250 रन पर सिमट गयी थी जिसमें मोहम्मद सैफ की 60 रन की पारी अहम रही। पंजाब के मयंक मार्कंडेय ने 40 रन देकर चार विकेट चटकाये।

सनवी सिंह ने तीन और अर्शदीप सिह ने दो विकेट हासिल किये। पंजाब ने फिर अनमोलप्रीत सिंह (54) और गुरकीरत सिंह मान (81) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 49 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाकर हासिल कर लिया। एक अन्य मैच में सेना ने 27 गेंद रहते असम को चार विकेट से पराजित किया।

असम की टीम 49.5 ओवर में 206 रन पर सिमट गयी जिसमें रियान पराग (58) ने अर्धशतक बनाया। सेना के वरूण चौधरी और त्रिवेंद्र कुमार को तीन तीन विकेट जबकि दिवेश पठानिया को दो विकेट मिले। फिर सेना ने 45.3 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाकर जीत हासिल की। उसके लिये रवि चौहान ने सबसे अधिक 47 रन का योगदान किया।

Open in app