विजय हजारे ट्रॉफी: गंभीर-ऋषभ पंत नहीं टाल सके ओडिशा के खिलाफ दिल्ली की हार, बिहार ने इस टीम को रौंदा

गौतम गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम 48 ओवर में 240 रन पर सिमट गयी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

By भाषा | Published: September 26, 2018 10:38 PM2018-09-26T22:38:42+5:302018-09-27T01:53:42+5:30

vijay hazare trophy delhi suffers first loss bihar beat meghalaya by 108 runs | विजय हजारे ट्रॉफी: गंभीर-ऋषभ पंत नहीं टाल सके ओडिशा के खिलाफ दिल्ली की हार, बिहार ने इस टीम को रौंदा

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 सितंबर: दिल्ली का स्टार सुसज्जित बल्लेबाजी लाइन अप बुधवार को विजय हजारे ट्राफी में ओड़िशा के खिलाफ 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहा और उसे पहली हार का सामना करना पड़ा। बिप्लब समंत्रे (81 गेंद में 63 रन) और शुभ्रांसु सेनापति (50 गेंद में नाबाद 59 रन) ने पालम में ग्रुप बी के 48 ओवर के मुकाबले में ओड़िशा को चार विकेट पर 249 रन बनाने में मदद की। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम 48 ओवर में 240 रन पर सिमट गयी। सुबोध भाटी (36 गेंद में नाबाद 42 रन) और नवदीप सैनी ने 10वें विकेट के लिये 66 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत की ओर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। 

शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में गंभीर (56 गेंद में 44 रन) और मध्यक्रम में ऋषभ पंत (33 गेंद में 39 रन) अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके। ओड़िशा के लिये पप्पू राय और दीपक बेहड़ा ने दो दो विकेट झटके। 

सौराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को हराया

दिल्ली के पालम में ही खेले गये एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने कम स्कोर वाले मुकाबले में मध्यप्रदेश को सात विकेट से मात दी। जयदेव उनादकट (23 रन देकर चार विकेट) और धमेंद्रसिंह जडेजा (33 रन देकर तीन विकेट) ने सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 45.5 ओवर में 136 रन पर समेट दिया। 

सौराष्ट्र ने 40.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल किया। चेतेश्वर पुजारा 36 और अर्पित वसावडा 38 रन बनाकर नाबाद रहे। कोटला में आंध्र ने छत्तीसगढ़ को दो विकेट से मात दी। छत्तीसगढ़ ने आशुतोष के 110 रन और मनोज सिंह के 62 रन की बदौलत आठ विकेट पर 248 रन बनाये। लेकिन आंध्र ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 249 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

बिहार की जीत

लेग स्पिनर समर कादरी के पांच विकेट की बदौलत बिहार ने बुधवार को विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में मेघालय को 108 रन से हराकर प्लेट ग्रुप के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 211 रन बनाए जिसके बद कादरी ने अपने लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन पर पांच विकेट चटकाकर मेघालय को 42.5 ओवर में 103 रन पर समेट दिया।

बिहार के लिए सेना के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर आशुतोष अमन ने भी 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। चार मैचों में यह बिहार की तीसरी जीत है जबकि उसका एक मैच रद्द हो गया। टीम 14 अंक के साथ शीर्ष पर है।

इससे पहले बिहार के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंशुमान गौतम शीर्ष स्कोर रहे जिन्होंने पदार्पण करते हुए रन आउट होने से पहले 40 रन की परी खेली। मेघालय की ओर से लाखन सिंह, अभय नेगी और गुरिंदर सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

उत्तराखंड ने मणिपुर को हराया

उत्तराखंड (12) ने भी नाडियाड में मणिपुर को नौ विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। प्ले ग्रुप से एक टीम नाकआउट में जगह बनाएगी।मणिपुर की टीम टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 .4 ओवर में 125 रन ही बना सकी। उत्तराखंड की ओर से सन्नी राणा ने तीन जबकि मयंक मिश्रा, एम रंगराजन और एस सौंदियाल ने दो-दो विकेट चटकाए।

इसके जवाब में उत्तराखंड ने कप्तान विनीत सक्सेना के नाबाद 52 रन की बदौलत 26 .2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी ने 50 रन की पारी खेली और कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े।

Open in app