Vijay Hazare Trophy 2023 Round 3: गत चैम्पियन सौराष्ट्र 110 रन पर ढेर, त्रिपुरा ने 148 रन से रौंदा, कुछ नहीं कर सके पुजारा, देखें किस टीम ने मारी बाजी

Vijay Hazare Trophy 2023 Round 3: गत चैम्पियन सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में सोमवार को यहां त्रिपुरा के खिलाफ 148 रन के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2023 06:25 PM2023-11-27T18:25:02+5:302023-11-27T18:29:11+5:30

Vijay Hazare Trophy 2023 Round 3 Defending champion Saurashtra collapsed 110 runs Tripura crushed 148 runs Cheteshwar Pujara could not do anything | Vijay Hazare Trophy 2023 Round 3: गत चैम्पियन सौराष्ट्र 110 रन पर ढेर, त्रिपुरा ने 148 रन से रौंदा, कुछ नहीं कर सके पुजारा, देखें किस टीम ने मारी बाजी

file photo

googleNewsNext
Highlightsशानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र की पारी को 31.4 ओवर में महज 110 रन पर समेट दिया।जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के लिए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाये। हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन और चिराग जानी पवेलियन लौट गये।

Vijay Hazare Trophy 2023 Round 3: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बाद भी गत चैम्पियन सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में सोमवार को यहां त्रिपुरा के खिलाफ 148 रन के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

गणेश सतीश (74 गेंद में 71) सुदीप चटर्जी (93 गेंद में 61 रन) और बिक्रम कुमार दास (76 गेंद में 59 रन) की अर्धशतकीय पारियों से त्रिपुरा ने आठ विकेट पर 258 रन बनाने के बाद जयदीप देव (15 रन पर पांच) की शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र की पारी को 31.4 ओवर में महज 110 रन पर समेट दिया।

अनुभवी वामहस्त गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के लिए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाये पर टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र को तेज गेंदबाज मूरा सिंह ने दो और राणा सिंह ने शुरुआत में बडे झटके दिये जिससे महज 13 रन के स्कोर तक हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन और चिराग जानी पवेलियन लौट गये।

पुजारा (24) और अर्पित वासवडा (16) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराने की कोशिश की। बिक्रम देबनाथ ने पुजारा को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।

ग्रुप के दूसरे मैच में मुंबई ने जय बिस्टा (144) की शतकीय पारी के दम पर पांच विकेट पर 324 रन बनाने के बाद रेलवे को नौ विकेट पर 298 रन पर रोककर 26 रन से जीत दर्ज की। रेलवे के लिए उपेन्द्र यादव ने 102 और विवेक सिंह ने 95 रन की पारी खेली। तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर की घातक गेंदबाजी के सामने ग्रुप ई के मैच में बंगाल की टीम महज 84 रन पर आउट हो गयी।

वॉरियर ने 23 रन देकर बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। टीम ने 19.1 एक ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी ग्रुप के दूसरे मैच में मध्य प्रदेश ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और मनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम को 19 ओवर के अंदर महज 89 रन पर आउट कर 88 रन से जीत दर्ज की।

टीम के लिए कार्तिकेय शर्मा और अरशद खान ने तीन-तीन विकेट लिये। इससे पहले मध्यप्रदेश ने अक्षत रघुवंशी (62)  और रजत पाटिदार (31) के योगदान ने 26.5 ओवर में 177 रन बनाये थे। विदर्भ ने ग्रुप बी के मैच में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया।

ओम भोंसले और अंकित बावने ने महाराष्ट्र के लिए 82-82 रन बनाये लेकिन दर्शन नालकंडे ने 34 रन पर पांच विकेट लेकर टीम को 40 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन पर रोक दिया। विदर्भ ने अथर्व तायडे (60), ए. मोखड़े (61), हर्ष दुबे (नाबाद 56) और  एसबी दुबे  (नाबाद 62) के अर्धशतकों की मदद से पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

विधावत कावेरप्पा (25 रन पर तीन विकेट) और वासुकी कौशिक (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की 69 गेंद में 70 रन की पारी से ग्रुप सी मैच में कर्नाटक ने दिल्ली को छह विकेट से हराया । आयुष बडोनी (106 गेंद में 100 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम 143 रन पर आउट हो गयी।

कर्नाटक को 27.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। राजस्थान ने ग्रुप डी में कम स्कोर वाले मैच में उत्तर प्रदेश को को 60 रन से शिकस्त दी। भुवनेश्वर कुमार (30 रन पर चार विकेट), नीतीश राणा (59 रन पर तीन विकेट) और कार्तिक त्यागी (38 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम 48.3 ओवर में 211 रन पर आउट हो गयी।

टीम के लिए अभिजीत तोमर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। लेग स्पिनर राहुल चाहर (41 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के सामने उत्तर प्रदेश के लिए हालांकि यह स्कोर भी काफी साबित हुआ। उनकी पारी 41.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गयी।

Open in app