देवदत्त पड्डिकल ने IPL से पहले मचाया धमाल, 19 बाउंड्री के दम पर खेली 152 रन की पारी

देवदत्त पड्डिकल ने पारी में कुल 140 गेंदों का सामना किया और 152 रन बनाए साथ ही इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के व 14 चौके लगाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 24, 2021 04:24 PM2021-02-24T16:24:13+5:302021-02-24T16:27:25+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21: Devdutt Padikkal hit 152 runs in 140 balls | देवदत्त पड्डिकल ने IPL से पहले मचाया धमाल, 19 बाउंड्री के दम पर खेली 152 रन की पारी

देवदत्त पड्डिकल आईपीएल के पिछले सत्र में भी अपनी शानदार छाप छोड़ चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल का धमाका।देवदत्त पड्डिकल ने 140 गेंदों में जड़े 152 रन।आईपीएल 14 में आरसीबी के साथ देवदत्त पड्डिकल।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Karnataka vs Odisha, Round 3, Elite Group C: विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में उड़ीसा के खिलाफ कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने अपनी चमक बिखेरी है। इस ओपनर ने 140 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 152 रन की पारी खेली। पड्डिकल आईपीएल 14 में रॉयल चैलेंजर्स के साथ हैं। ऐसे में आरसीबी फैन को बड़ी खुशखबरी मिली है।

रविकुमार समर्थ-देवदत्त पड्डिकल दमदार साझेदारी

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान रविकुमार समर्थ और देवदत्त पड्डिकल के बीच शुरुआती विकेट के लिए 27.2 ओवरों में 140 रन की साझेदारी हुई।

समर्थ 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पड्डिकल ने सिद्धार्थ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। सिद्धार्थ ने 32 गेंदों में 41 रन की पारी खेली।

देवदत्त पड्डिकल ने जड़े 152 रन, उड़ीसा को विशाल टारगेट

पड्डिकल ने एक और शानदार पार्टनरशिप करते हुए करुण नायर (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जुटाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पड्डिकल 152 के स्कोर पर पवेलियन लौटे, जिसके बाद अभिमन्यु मिथुन ने 17 गेंदों में तेजतर्रार 40 रन बनाकर कर्नाटक को निर्धारित 50 ओवरों में 329/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से प्रधान और हर्षित रौठौड़ को 2-2, जबकि शांतनु मिश्रा को 1 सफलता हाथ लगी।

Open in app