इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दिखाई पायलट की खूबियां, उड़ाया दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान, वीडियो वायरल

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान एयरबस A380 की पायलट सीट पर अपनी फ्लाइंग खूबियों को दिखाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 20, 2019 06:00 PM2019-02-20T18:00:55+5:302019-02-20T18:00:55+5:30

Usman Khawaja Takes Control Of World's Largest Passenger Aircraft Airbus A380 | इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दिखाई पायलट की खूबियां, उड़ाया दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान, वीडियो वायरल

उस्मान ख्वाजा ने दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान में दिखाई अपनी पायलट की खूबियां

googleNewsNext

किसी भी क्रिकेटर के लिए रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए योजना बनाना मुश्किल काम है। लेकिन लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने क्रिकेट छोड़ने के बाद अपनी भविष्य की योजना तैयार कर ली है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उनके स्टार क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा, दुनिया के सबसे बड़े पैसेंजर विमान को उड़ाते नजर आ रहे हैं। ख्वाजा जोकि एक प्रशिक्षित पायलट हैं, ने सबसे बड़े यात्री विमान एयरबस A380 की पायलट सीट पर अपनी फ्लाइंग खूबियों को दिखाया। 

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ने कॉकपिट में पूरी विशेषज्ञता के साथ उस उड़ान को संभाला, बस उनकी एकमात्र समस्या थोड़ी खराब लैंडिंग रही।


ख्वाजा ने फ्लाइंग के बारे में अपने प्यार के बारे में कहा, 'मैंने बचपन में काफी यात्रा की। मेरे पिता ने सऊदी अरब में 5-6 साल काम किया, मैं उनके पास जाता था और वापस आता था। मैं विमानों के प्रति आकर्षण को लेकर बड़ा हुआ हूं।  मुझे UNSW (यूनिवर्टी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, स्कूल ऑफ एविएशन) मिला, जिससे मेरी मां को खुश करने के लिए डिग्री और मेरे पंखों के लिए मुझे लाइसेंस दोनो मिला।'

ख्वाजा ने कहा, 'फ्लाइंग ने क्रिकेट के लिहाज से मेरी काफी मदद की है। शायद सबसे बड़ा फायदा अनुशासन और मुझे सीखने से जोड़ने रखना रहा। विमान उड़ाने और खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में ऐसी कई चीजें होती हैं जो साथ-साथ चलती हैं। उड़ान के अनुशासन का हिस्सा और एक खिलाड़ी होने के नाते अनुशासन, विशेष रूप से एक क्रिकेटर होने और एक बल्लेबाज होने के नाते, मुझे लगता है कि बहुत सारी समानताएं हैं।'

उस्मान ख्वाजा हाल ही में भारत के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। ख्वाजा इस सीरीज के चारों मैच खेले, लेकिन प्रभाव डालने में नाकाम रहे। 

उन्होंने चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 28.29 की औसत से 198 रन बनाए, ख्वाजा ने 38 के औसत, 73.55 स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए।

ख्वाजा को भारत 24 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है।

Open in app