यूपी निकाय चुनाव: 4 मई लखनऊ समेत इन 37 जिलों में होगी पहले चरण की वोटिंग, सारी तैयारियां पूरी

पहले चरण में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य नगर पालिका परिषद, 275 अध्यक्ष नगर पंचायत सहित 3645 सदस्य नगर पंचायत के लिए चुने जाएंगे। लखनऊ समेत 37 जिलों होगी वोटिंग।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 3, 2023 05:13 PM2023-05-03T17:13:18+5:302023-05-03T17:29:42+5:30

Up Nikay Chunav first phase of voting will be held On May 4 in 37 districts including Lucknow | यूपी निकाय चुनाव: 4 मई लखनऊ समेत इन 37 जिलों में होगी पहले चरण की वोटिंग, सारी तैयारियां पूरी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext
Highlights4 मई को पहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग होनी है2.40 करोड़ वोटर कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोगबिना भय और प्रलोभन के करें वोट- राज्य निर्वाचन आयोग

Up Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में गुरुवार, 4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 2 मई की शाम 6 बजे से ही थम गया। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जाएंगे।पहले फ़ेज में 10 नगर निगम,104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे।

लखनऊ समेत इन  37 जिलों होगी वोटिंग

4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में 2 करोड़ 40 लाख वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में यूपी के शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली व जौनपुर में मतदान होगा।

बता दें कि पहले चरण में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य नगर पालिका परिषद, 275 अध्यक्ष नगर पंचायत सहित 3645 सदस्य नगर पंचायत के लिए चुने जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया है कि सभी पार्टियां मतदान केंद्र पर समय से पहुंच गई हैं। 

राज्य निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कसे हुए है। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकृत व्यक्ति व कर्मचारी के अतिरिक्त कोई भी निर्धारित सीमा के अंदर मतदान केंद्र पर न आने पाए। साथ ही मतदाताओं को पूर्ण सुरक्षा देते हुए उन्हें यह आश्वस्त करने के प्रयास किए जाये कि वे किसी भी भय व प्रलोभन के अपने मत का उपयोग निष्पक्ष होकर करें।

साल  2017 के निकाय चुनाव में 16 नगर निगम में महापौर के लिए चुनाव हुए थे जिनमें से बीजेपी ने 14 सीट जीती थी। बीएसपी के दो महापौर बने थे। इस बार चुनाव में 17 महापौर चुने जाएंगे।

Open in app