IND vs AUS: कोहली-रहाणे की बैटिंग का फैन हुआ ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कहा, 'अविश्वसनीय, असाधारण'

Virat Kohli, Ajinkya Rahane: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की दमदार बैटिंग की बदौलत भारत ने दिया ऑस्ट्रेलिया को जोरदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 15, 2018 06:10 PM2018-12-15T18:10:43+5:302018-12-15T18:10:43+5:30

Unbelievable, exceptional, says Michael Clarke on Kohli, Rahane batting on 2nd day of perth test | IND vs AUS: कोहली-रहाणे की बैटिंग का फैन हुआ ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कहा, 'अविश्वसनीय, असाधारण'

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन जड़े नाबाद अर्धशतक (Pic credit: AFP)

googleNewsNext

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जोरदार जवाब दिया। कोहली और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की और भारत को 8 रन पर 2 विकेट की खराब शुरुआत से उबारते हुए 172/3 के स्कोर तक पहुंचाया। 

दिन का खेल खत्म होने के समय कोहली 82 रन और रहाणे 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद थे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 326 के स्कोर से 154 रन पीछे है लेकिन कोहली और रहाणे की पारी ने भारत के लिए उम्मीद जगा दी है। 

कोहली और रहाणे की पारी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जमकर तारीफ की। क्लार्क ने दूसरे दिन के खेल के बाद ट्वीट किया, 'भारत ने 8 रन पर 2 विकेट गंवान के बाद आज जो संघर्ष दिखाया, उसकी जमकर तारीफ, विराट कोहली अविश्वसनीय, अजिंक्य रहाणे असाधारण' 


क्लार्क के अलावा एक और पूर्व स्टार खिलाड़ी डीन जोंस ने भी भारतीय बैटिंग की तारीफ की और ट्विटर पर लिखा, 'आज पिच थोड़ा बेहतर खेली...लेकिन रहाणे और कोहली कितना शानदार खेले!!! मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज इसे फिर से देखे...थर्ड मैन पर कोई खतरनाक शॉट नहीं...थर्ड मैन पर कोई बेवकूफी भरा शॉट नहीं। या लायन के खिलाफ कोई लेट कट नहीं, बस पुराना बेहतरीन अनुशासन।'

इससे पहले इशांत शर्मा के 4 विकेट की मदद से भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 277 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 326 रन पर समेट दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 310 रन बना लिए थे लेकिन भारत ने जोरदार वापसी करते हुए अगल 4 विकेट महज 16 रन में गिरा दिए। 

Open in app