U-19 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ फाइनल पर बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, 'सामान्य मैच की तरह खेलेंगे, नहीं लेना चाहते अनावश्यक दबाव'

India vs Bangladesh: बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले कहा है कि वह इसे लेकर अनावश्यक दबाव नहीं लेना चाहते

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 7, 2020 12:44 IST2020-02-07T12:44:25+5:302020-02-07T12:44:25+5:30

U-19 World Cup, India vs Bangladesh: We don't want to take unwanted pressure, says Bangladesh captain Akbar Ali | U-19 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ फाइनल पर बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, 'सामान्य मैच की तरह खेलेंगे, नहीं लेना चाहते अनावश्यक दबाव'

बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा

Highlightsबांग्लादेश ने अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दी 6 विकेट से मातबांग्लादेश की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है, भारत से भिड़ेगी

बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देते हुए पहली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचा है। 

बांग्लादेश का सामना अब रविवार को खिताबी मुकाबले में भारत से होगा। बांग्लादेश पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगा। 

फाइनल में भारत के साथ खिताबी मुकाबले में भिड़ंत से पहले बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने कहा कि वह फाइनल को सामान्य मैच की तरह ही खेलेंगे और अनावश्यक दबाव नहीं लेंगे। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में पहुंची है।

भारत के खिलाफ मैच का अनावश्यक दबाव नहीं लेंगे: बांग्लादेशी कप्तान

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, 'हम इसे सामान्य मैच की तरह खेलेंगे। हम अनावश्यक दबाव नहीं लेना चाहते हैं। भारत एक बहुत अच्छी टीम है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

अपने देश के क्रिकेट प्रेमी फैंस की तारीफ करते हुए बांग्लादेशी कप्तान ने उनसे अपना समर्थन जारी रखने की अपील की। अली ने कहा, 'हमारे फैंस अपने क्रिकेट के लिए बहुत ही जुनूनी हैं। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि हमारा समर्थन कर सकें।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 211/8 के स्कोर पर रोक दिया और इसके बाद महमुदुल हसन जॉय के शानदार शतक की मदद से 35 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट जोरदार जीत दर्ज की।

Open in app