शोएब अख्तर का चौंकाने वाला दावा, 'कारगिल युद्ध लड़ने के लिए ठुकरा दिया था नॉटिंघमशर के साथ करोड़ों का करार'

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्होंने कारगिल युद्ध लड़ने के लिए नॉटिंघमशर के साथ अपना 175000 डॉलर का करार ठुकरा दिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2020 11:05 AM2020-08-02T11:05:17+5:302020-08-02T11:12:07+5:30

Turned Down 175000 pound Contract with Nottinghamshire to Fight Kargil War: Shoaib Akhtar | शोएब अख्तर का चौंकाने वाला दावा, 'कारगिल युद्ध लड़ने के लिए ठुकरा दिया था नॉटिंघमशर के साथ करोड़ों का करार'

शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने कारगिल युद्ध लड़ने के लिए ठुकरा दिया था काउंटी क्रिकेट का करोड़ों का करार (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमैंने कारगिल युद्ध के लिए नॉटिंघम के साथ 175000 पाउंड का करार ठुकरा दिया था: शोएब अख्तरमैंने कश्मीर में अपने दोस्त को फोन किया और उनसे कहा कि मैं लड़ने को तैयार हूं: अख्तर

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर रिटायरमेंट के बाद से अपने अजीबोगरी बयानों के लिए चर्चित रहे हैं। अब इस पूर्व तेज गेंदबाज ने दावा किया है कि उन्होंने कारगिल युद्ध लड़ने के लिए नॉटिंघमशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का 175000 पाउंड का करार ठुकरा दिया था।

कारगिल युद्ध 1999 में भारत-पाकिस्तान की सेनाओं के बीच हुआ था। अख्तर ने कहा कि वह अपने देश के लिए मरने को तैयार थे।

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर ने ARY News से कहा, 'मेरा नॉटिंघम के साथ 175000 पाउंड का करार था। 2002 में फिर से मेरे पास एक बड़ा करार था। मैंन ये दोनों करार जब कारगिल युद्ध हुआ तो छोड़ दिए थे।'

कारगिल युद्ध के दौरान मैं लड़ने को तैयार था: शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा, 'मैं लाहौर के बाहरी इलाके में खड़ा था। एक जनरल ने मुझसे पूछा कि मैं वहां क्या कर रहा हूं? मैंने कहा कि युद्ध शुरू होने वाला है और हम एक साथ मरेंगे। मैंने दो बार काउंटी (क्रिकेट) इस तरह छोड़ा था और काउंटीज हैरान थीं। मुझे इसकी चिंता नहीं थी। मैंने कश्मीर में अपने दोस्त को फोन किया और उनसे कहा कि मैं लड़ने को तैयार हूं।'

अख्तर ने कहा, 'जब विमान (भारत से) आए और हमारे कुछ पेड़ गिरा दिए, तो वह हमारे लिए बड़ा नुकसान था। उन्होंने हमारे 6-7 पेड़ गिराए और अब हम पेड़ों पर ध्यान दे रहे हैं। मैं इससे बहुत आहत हुआ था। उस दिन जब मैं उठा तो मुझे चक्कर आ रहा था और मेरी पत्नी ने मुझे शांत होने के लिए कहा। लेकिन अगले दिन जब तक मैंने खबर देखी, वह जारी रही। मुझे पता है कि अगले दिन क्या हुआ, मैं रावलपिंडी से हूं और मुझे GHQ पता है।'

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लिए जबकि 15 टी20 मैचों में 19 विकेट झटके।
 

Open in app