पूरे साल चला कोहली-रोहित का बल्ला, ये हैं 2017 में वनडे में सबसे कामयाब रहे टॉप-10 बल्लेबाज

2017 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे साल धूम मचाए रखी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2017 05:00 PM2017-12-26T17:00:46+5:302017-12-26T17:36:10+5:30

Top 10 highest Run getters in ODIs in 2017 | पूरे साल चला कोहली-रोहित का बल्ला, ये हैं 2017 में वनडे में सबसे कामयाब रहे टॉप-10 बल्लेबाज

रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली रहे पहले नंबर पर

googleNewsNext

साल 2017 में वनडे क्रिकेट में जिस एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा धूम मचाई वह हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। कोहली का बल्ला पूरे साल जमकर बोला और इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक समेत 1460 रन बनाते हुए वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। खास बात ये है कि कोहली ने ये सारे रन कप्तान के तौर पर बनाए। कोहली के आंकड़ें दिखाते हैं कि आखिर क्यों भारत ने इस साल अपने 53 इंटरनेशनल मैचो में से 37 जीते।

टॉप-10 की लिस्ट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के 3-3 बल्लेबाज 
अगर इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों पर नजर दौड़ाई जाए तो इस लिस्ट में भारत की तरफ से कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम है। रोहित 1293 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। रोहित ने भी कोहली के बराबर इस साल 6 वनडे शतक ठोके। वहीं धवन ने इस साल 960 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर रहे। 

2017 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन-तीन बल्लेबाज भारत और दक्षिण अफ्रीका के हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस लिस्ट में क्विंटन डि कॉक (956), फाफ डु प्लेसिस (905) और हाशिम अमला (862) शामिल हैं। आइए एक नजर डालें इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के टॉप-10 बल्लेबाजों पर।

1. विराट कोहली (भारत): कोहली निर्विवाद रूप से इस साल के वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। कोहली ने 2017 में 26 वनडे मैचों में 76.84 की औसत और 99.11 की स्ट्राइक रेट से 7 बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 1460 रन बनाए। कोहली के नाम इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक रहे।  कोहली का उच्चतम स्कोर 131 रन रहा।

2. रोहित शर्मा (भारत): रोहित शर्मा ने इस साल के आखिरी महीने में अपना तीसरा वनडे दोहरा शतक जड़ा। रोहित ने 21 मैचों में 71.83 की औसत और 99.46 की स्ट्राइक रेट से 1293 रन बनाए, जिनमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का उच्चतम स्कोर रहा 208* रन।

3. उपुल थरंगा (श्रीलंका): श्रीलंका के ओपनर थरंगा ने इस साल 25 मैचों 48.14 की औसत और 91.65 की स्ट्राइक रेट से 1011 रन बनाए, जिनमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर रहा 119 रन। थरंगा के इस जोरदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका की टीम इस साल अपने 29 में से 23 वनडे समेत कुल 40 इंटरनेशनल मैच हार गई।
 

4.जो रूट (इंग्लैंड): इंग्लैंड के जो रूट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रूट ने 19 मैचों में 70.21 की औसत और 92.12 की स्ट्राइक रेट से 983 रन बनाए। रूट के नाम इस साल 2 शतक और 7 अर्धशतक रहे। उनका उच्चतम स्कोर रहा 133* रन।

5.रॉस टेलर (न्यूजीलैंड): इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पांचवें नंबर पर हैं। टेलर ने इस साल 20 वनडे मैचों में 60.50 की औसत और 81.89 की स्ट्राइक रेट से 968 रन बनाए। टेलर के नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक रहे। टेलर का उच्चतम स्कोर रहा 107 रन।

6.शिखर धवन (भारत): भारत के ओपनर शिखर धवन 22 मैचों में 960 रन बनाकर इस सूची में छठे नंबर पर हैं। धवन ने ये रन 48.00 की औसत और 101.37 की स्ट्राइक रेट से बनाए। धवन ने इस साल 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े और उनका उच्चतम स्कोर रहा 132* रन।

7.क्विंटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज डि कॉक 19 मैचों में 956 रन बनाकर सातवें नंबर पर हैं। डि कॉक ने इस साल 53.11 की औसत और 94.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने इस साल 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़े। डि कॉक का उच्चतम स्कोर रहा 168* रन।

8. फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस ने इस साल 19 मैचों में 905 रन बनाए और आठवें नंबर पर रहे। डु प्लेसिस ने इस साल 60.33 की औसत और 92.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने इस साल 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े और उनका उच्चतम स्कोर रहा 185 रन।

9.बाबर आजम (पाकिस्तान): ये पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज इस साल स्टार बनकर उभरा। आजम ने इस साल 18 मैचों में 872 रन बनाए। आजम का औसत रहा 67.07 और स्ट्राइक रेट 79.27, साथ ही इस साल उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक बनाए। आजम का उच्चतम स्कोर रहा 125* रन।

10. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला ने इस साल 18 मैचों में 50.70 की औसत और 88.41 की स्ट्राइक रेट से 862 रन बनाए। अमला ने इस साल 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। अमला का उच्चतम स्कोर रहा 154 रन। 

इस पूरे साल कोहली ने अपने बल्ले से धूम मचाए रखी और टीम इंडिया का नेतृत्व मिसाल बनकर किया। परिस्थितियों चाहे जैसी रही हों कोहली प्रेरणास्रोत बनकर खेले। इस साल वनडे में 6 शतक जड़ने के अलावा कोहली ने टेस्ट में भी 5 शतक जड़ते हुए 1059 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। 

Open in app