क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर, कोरोना की वजह से अब स्थगित हुई ये लीग

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को पहले की अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। अब ऐसे में एक और क्रिकेट लीग को लेकर भी बुरी खबर आई है...

By भाषा | Published: May 19, 2020 9:14 AM

Open in App

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) का पांचवां संस्करण कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह 10 जून से शुरू होना था।

टीएनसीए के सचिव आर एस रामास्वामी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने 10 जून से शुरू होने वाले पांचवें टीएनपीएल टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि संशोधित कार्यक्रम उचित समय पर जारी किया जाएगा। टीएनपीएल में आठ टीमों ने भाग लेना था, जिसका फाइनल 12 जुलाई को खेला जाना था।

भारत में खुल सकेंगे स्टेडियम: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई जा चुकी है। इस दौरान स्टेडियम समेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। हालांकि दर्शकों के यहां आने पर अब भी पाबंदी जारी है।

गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण में खेल परिसरों को खोलने की अनुमति दी मिलने से संभवत: खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू करने का रास्ता साफ हो गया जो मार्च के मध्य से ही बंद है।

लॉकडाउन के दौरान पालन किये जाने वाले दिशानिर्देशों में से एक में लिखा, ‘‘खेल परिसर और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि दर्शकों को अनुमति नहीं होगी।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसआईसीसीतमिलनाडु

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या