रोहित शर्मा का आक्रामक बैटिंग पर बयान, 'हवा में शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं, अंत में नतीजा मायने रखता है'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि आक्रामक शॉट लगाने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि अंत में नतीजा महत्वपूर्ण होता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2019 10:20 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने 2019 में बनाए सर्वाधिक 1490 वनडे रनहिटमैन रोहित ने 2019 में सबसे अधिक 10 इंटरनेशनल शतक जड़े

रोहित शर्मा जिस अंदाज में पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हैं, उसकी वजह से ही उन्हें क्रिकेट जगत में 'हिटमैन' के नाम से जाना जाता है। इस स्टार बल्लेबाज ने कहा है कि हवा में शॉट लगाया या आक्रामक बैटिंग करने में कोई बुराई नहीं है। 

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ चुके रोहित शर्मा ने कहा है कि अगर किसी खिलाड़ी में प्रतिभा है तो उसे उसकी पसंद के हिसाब से शॉट खेलने से रोका नहीं जाना चाहिए। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मरीन ड्राइव के इस्लाम जिमखाना में गुरुवार को क्रिकिंगडम क्रिकेट ऐकैडमी में युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रोहित ने कहा कि बड़े शॉट खेलने में कोई नुकसान नहीं है।

आक्रामक शॉट खेलने में कुछ गलत नहीं: रोहित

रोहित ने कहा, 'बड़े शॉट खेलने में कोई नुकसान नहीं है। साहसिक कवर ड्राइव खेलने में कुछ भी गलत नहीं है। मुझे याद है कि जब मैं बड़ा हो रहा था और हवा में शॉट खेलता था मुझे नेट्स से हटा दिया जाता था। वह सही नहीं था। अंत में परिणाम ही महत्वपूर्ण होता है।'

रोहित ने युवाओं के आक्रमक शॉट खेलने का बचाव करते हुए कहा कि अगर कोई ऐसे शॉट से अच्छा परिणाम दे सकता है तो इसमें गलत क्या है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा, 'अगर कोई बड़े शॉट खेलकर अच्छा परिणाम देता है, तो उसे खेलने दो। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर, इस पीढ़ी का हिस्सा होकर आप ऐसे शॉट खेलना चाहते हैं। आप बैटिंग के दौरान अच्छे दिखना चाहते हैं। लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि बच्चे अपने खेल को लेकर कैसा दृष्टिकोण रखते हैं। उनके पास अपने खेल की समझ होनी चीहिए।' 

रोहित ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि खिलाड़ियों को अपनी गलतियों के प्रति भी समझ रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर खिलाड़ी लगातार एक ही लगती कर रहा है, तो उसे बताए जाने की जरूरत है कि उसे अगली बार कैसे खेलना चाहिए। मेरा मतलब है कि शॉट खेलना कोई अपराध नहीं है।'

2019 में 10 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा कि शतक चाहे 50 गेंद में बने या 200 गेंद में वह शतक ही होता है।

टॅग्स :रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या