विराट कोहली के बारे में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा, 'कभी-कभी लगता ही नहीं कि वे इंसान हैं'

तमीम इकबाल ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान काफी वाहवाही बटोरी थी जब वह कलाई के फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

By भाषा | Published: October 23, 2018 06:12 PM2018-10-23T18:12:05+5:302018-10-23T18:14:10+5:30

tamim iqbal says virat kohli sometimes does not seem human | विराट कोहली के बारे में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा, 'कभी-कभी लगता ही नहीं कि वे इंसान हैं'

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

दुबई, 23 अक्टूबर: विराट कोहली की बल्लेबाजी के कायल बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मंगलवार को कहा कि कभी-कभी लगता ही नहीं कि भारतीय कप्तान इंसान हैं।

दुबई के अखबार ‘खलीज टाइम्स’ के अनुसार इकबाल ने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि वह इंसान नहीं है, ऐसा उसके प्रदर्शन के तरीके के कारण है। जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो लगता है कि वह प्रत्येक मैच में शतक बनाएगा।'

उन्होंने कहा, 'वह जिस तरह खुद को फिट रखता है, जिस तरह अपने खेल पर काम करता है, वह अविश्वसनीय है। वह संभवत: तीनों प्रारूपों में नंबर एक है। वह ऐसा व्यक्ति है जिसे देखकर सराहा जा सकता है और उससे सीखा जा सकता है। मुझे लगता है कि वह शानदार है।' 

कोहली टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और सबसे कम पारियों में 10000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 81 रन दूर हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं।

तमीम ने कहा, 'पिछले 12 साल में खेलने वाले मैंने सभी महान खिलाड़ियों को देखा है। उनके अपने मजबूत पक्ष हैं लेकिन मैंने ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जिसने विराट जैसा दबदबा बनाया हो।'

तमीम ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान काफी वाहवाही बटोरी थी जब वह कलाई के फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। 

तमीम ने उस मैच के बारे में कहा, 'मैं सोच रहा था कि मेरे एक गेंद खेलने से भी बांग्लादेश को 5 या 10 रन आ सकते हैं और हमने मुशफिकुर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 32 रन जोड़ डाले।'

Open in app