तमीम इकबाल का जोरदार शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हराकर 9 साल बाद किया ये खास 'कमाल'

Bangladesh beat West Indies: तमीम इकलाब के दमदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 18 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 29, 2018 09:59 AM2018-07-29T09:59:51+5:302018-07-29T09:59:51+5:30

Tamim Iqbal century guide Bangladesh To Series victory Against West Indies | तमीम इकबाल का जोरदार शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हराकर 9 साल बाद किया ये खास 'कमाल'

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 18 रन से हराया

googleNewsNext

सेंट किट्स, 29 जुलाई: तमीम इकबाल के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक वनडे में 18 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। बांग्लादेश ने तमीम की 103 रन की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 301 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 283 रन बना सकी और सीरीज गंवा बैठी। 

ये बांग्लादेश की एशिया के बाहर पिछले 9 सालों में पहली वनडे सीरीज जीत है। साथ ही ये बांग्लादेश का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भी है। 

दूसरे वनडे में आखिरी ओवर में मिली 3 रन से करीबी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि बांग्लादेश का पहला विकेट 37 के ही स्कोर पर गिर गया। लेकिन तमीम और शाकिब अल हसन (37) ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए बड़े स्कोर की नींव डाल दी। 

तमीम ने एक छोर थमाते हुए इस सीरीज का अपना दूसरा शतक जड़ा और 124 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना 11वां वनडे शतक जड़ते हुए 103 रन की शानदार पारी खेली। तीन मैचों की इस सीरीज में में तमीम ने 143.50 की जबर्दस्त औसत से 287 रन बनाए। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया। 

तमीम के बाद आखिरी ओवरों में महमुदुल्लाह की तूफानी बैटिंग ने बांग्लादेश को 300 के पार पहुंचाया। महमुदुल्लाह ने सिर्फ 49 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रन की तेज पारी खेली। इन दोनों की शानदार बैटिंग से बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 301 रन बनाए।

जीत के लिए 302 रन का पीछा करने उतरी विंडीज टीम के लिए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रन की शाानदार पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद कैरेबियाई बैटिंग लड़खड़ा गई। 

इसके बाद शाई होप ने 94 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 64 रन की धीमी पारी खेली। जब होप 44वें ओवर में आउट हुए तो विंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 224 रन था और जीत उसके हाथ से लगभग निकल चुकी थी। हालांकि इसके बाद रोवमैन पावेल ने 5 चौकों और 4 छक्कों से सजी 41 गेंदों में 71 रन की आतिशी पारी खेलते हुए बाजी पलटने की कोशिश की लेकिन वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से 18 रन दूर रह गई। 

वनडे सीरीज के बाद अब ये दोनों टीमें मंगलवार (31 जुलाई) से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app