Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final: 13 दिसंबर को लगेंगे चौके-छक्के?, सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पांड्या में टशन!, मुंबई-बड़ौदा और दिल्ली-मध्य प्रदेश में टक्कर

Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final: ग्रुप बी में उसके सौराष्ट्र और गुजरात के बराबर 24 अंक थे लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वह आगे बढ़ने में सफल रहा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 04:38 PM2024-12-12T16:38:17+5:302024-12-12T16:39:33+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final live Fours sixes hit December 13 Tension Suryakumar Yadav Hardik Pandya Baroda vs mumbai Delhi-Madhya Pradesh clash | Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final: 13 दिसंबर को लगेंगे चौके-छक्के?, सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पांड्या में टशन!, मुंबई-बड़ौदा और दिल्ली-मध्य प्रदेश में टक्कर

file photo

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।बड़ौदा के लिए नॉकआउट में जगह बनाना आसान नहीं रहा। बड़ौदा के पास हार्दिक और क्रुणाल पंड्या जैसे टी20 के धुरंधर खिलाड़ी हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final: लीग चरण में कुछ मुश्किल पलों से गुजरने वाले बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां मुंबई की मजबूत टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को ही दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। बड़ौदा के लिए नॉकआउट में जगह बनाना आसान नहीं रहा। ग्रुप बी में उसके सौराष्ट्र और गुजरात के बराबर 24 अंक थे लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वह आगे बढ़ने में सफल रहा।

बड़ौदा के पास हार्दिक और क्रुणाल पंड्या जैसे टी20 के धुरंधर खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उसका कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। इससे पता चलता है कि बड़ौदा के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा योगदान दिया है जिससे उसकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

बड़ौदा की तरफ से तेज गेंदबाज अतीत शेठ ने 13 विकेट लिए हैं लेकिन वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। युवा बल्लेबाज भानु पनिया ने अभी तक बड़ौदा की तरफ से सर्वाधिक 271 रन बनाए हैं लेकिन वह बल्लेबाजों की सूची में 18वें स्थान पर हैं।

बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से योगदान दिया जिससे टीम यह मैच जीतने में सफल रही। हार्दिक हालांकि अभी तक किसी तरह का कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर देने के कारण वह इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।

मुंबई हालांकि इस ऑलराउंडर को कम करके आंकने की गलती नहीं करेगा। जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसे ग्रुप ई में किसी तरह की खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। उसे विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पहली बार किसी तरह की चुनौती मिली। मुंबई को अगर बड़ौदा की कड़ी चुनौती से पार पाना है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली का मध्य प्रदेश पर पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है क्योंकि आयुष बडोनी की अगुवाई वाली इस टीम ने अभी तक अपना ऑलराउंड खेल दिखाया है। दोनों टीम के पास हालांकि अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और इससे यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। मुंबई और बड़ौदा के बीच पहला सेमीफाइनल सुबह 11 बजे शुरू होगा जबकि दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल चार बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। 

Open in app