अभय नेगी ने रच दिया इतिहास, महज 14 गेंदों में ठोका अर्धशतक, यहां देखें VIDEO

Syed Mushtaq Ali Trophy: मेघालय ने 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मिजोरम को दो विकेट पर 182 रन पर रोक दिया। मिजोरम के लिए तरुवर कोहली ने 90 और पवन प्रसाद ने नाबाद 72 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 18, 2019 3:11 PM

Open in App

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपने पिछले मैच में मुंबई को हराकर उलटफेर करने वाली मेघालय के लिए नेगी ने 15 गेंद में ताबड़तोड़ 50 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 14 गेंद में अर्धशतक पूराकर टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड बनाया। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड रोबिन उथप्पा के नाम था। नेगी ने अपनी पारी के दौरान छह छक्के और दो चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 333.33 का रहा। आखिरी ओवर मे नेगी ने 4 छक्कों की मदद से 31 रन टीम के खाते में जोड़े। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो इस मामे में युवराज सिंह टॉप पर हैं, जिन्होंने विश्व कप-2007 के दौरान महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

मेघालय ने 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मिजोरम को दो विकेट पर 182 रन पर रोक दिया। मिजोरम के लिए तरुवर कोहली ने 90 और पवन प्रसाद ने नाबाद 72 रन बनाए।

यहां देखें वीडियो:

पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी: युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी से साथ वापसी करते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई को असम के खिलाफ 83 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बीसीसीआई ने जुलाई में साव पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया था जो 16 मार्च 2019 से 15 नवंबर 2019 तक प्रभावी रहा। वह मार्च में खेली गयी मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ही डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहे थे। 

रविवार को शॉ ने 39 गेंद में 63 रन बनाने के साथ आदित्य तारे (48 गेंद में 82 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 13.4 ओवर में 138 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। शॉ ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तारे 12 चौके और एक छक्का लगाया।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीमेघालयपृथ्वी शॉमुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या