मनीष पाण्डेय ने जड़ा टी20 करियर का दूसरा शतक, 46 गेंदों में ठोकीं 16 बाउंड्री

आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पाण्डेय ने 46 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और सात छक्के शामिल हैं। उन्होंने इस बीच बीआर शरत (43) के साथ चौथे विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की जिससे कर्नाटक ने चार विकेट पर 226 रन बनाये। 

By भाषा | Published: February 24, 2019 5:59 PM

Open in App

कप्तान मनीष पाण्डेय के करियर के दूसरे शतक और श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी से कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच में रविवार को यहां अरुणाचल प्रदेश को 146 रन से करारी शिकस्त दी। आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पाण्डेय ने 46 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और सात छक्के शामिल हैं। उन्होंने इस बीच बीआर शरत (43) के साथ चौथे विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की जिससे कर्नाटक ने चार विकेट पर 226 रन बनाये। 

अरुणाचल प्रदेश की टीम इसके जवाब में 14.4 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ (49) ही दोहरे अंक में पहुंचे। गोपाल ने 11 रन देकर पांच विकेट लिये। कर्नाटक की यह लगातार तीसरी जीत है। 

हरियाणा बनाम बंगाल: बाराबती स्टेडियम पर ही खेले गये ग्रुप डी के एक अन्य मैच में बंगाल ने हरियाणा को तीन विकेट से हराया। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा (60) के अर्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 141 रन बनाये। बंगाल ने 19 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 

तांगी में खेले गये ग्रुप डी के एक अन्य मैच में असम ने छत्तीसगढ़ को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में पांच विकेट से हराया। असम के सामने 195 रन का लक्ष्य था। उसने कप्तान अमित सिन्हा (नाबाद 77), अनुभवी शिबशंकर राय (52) और रज्जुकुद्दीन अहमद (18 गेंदों पर नाबाद 35) की शानदार पारियों से जीत दर्ज की। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने कप्तान हरप्रीत सिंह (नाबाद 92) और एस चंद्राकर (56) के अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट पर 194 रन बनाये थे। 

टॅग्स :मनीष पाण्डेयसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीटी20क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या