चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंदों में ठोकी अपनी पहली टी20 सेंचुरी, बनाया ये 'अनोखा' रिकॉर्ड

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली में रेलवे के खिलाफ 61 गेंदों में ठोकी अपनी पहली टी20 सेंचुरी, फिर भी उनकी टीम सौराष्ट्र हारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2019 1:29 PM

Open in App

चेतेश्वर पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गुरुवार को रेलवे के खिलाफ शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। ये पुजारा की टी20 क्रिकेट में पहली सेंचुरी है और साथ ही वह सौराष्ट्र के लिए इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

पुजारा के शानदार शतक की मदद से सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि रेलवे ने जीत का लक्ष्य दो गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पुजारा ने रेलवे के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

रेलवे के खिलाफ पहले बैटिंग के लिए उतरी सौराष्ट्र की टीम के लिए पुजारा ने 61 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक जड़ और 163.93 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए।  

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने हार्विक देसाई (34) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 85 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

हार्विक के आउट होने के बाद पुजारा ने रॉबिन उथप्पा (46) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की एक और शानदार साझेदारी की। 

पुजारा 61 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस दमदार पारी की मदद से सौराष्ट्र की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाने में कामयाब रही।

188 रन बनाकर भी हारी सौराष्ट्र की टीम

पुजारा के शतक की दम पर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद सौराष्ट्र की टीम को रेलवे के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। जीत के लिए मिले 189 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में रेलवे के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। 

रेलवे के लिए ओपनरों मृणाल देवधर की 49 और प्रथम सिंह की 40 रन की शानदार पारियों के अलावा निचले क्रम में अभिनव दीक्षित ने 37 और आशीष यादव ने 24 और हर्ष त्यागी ने 16 रन की नाबाद पारी खेलते हुए रेलवे को दो गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। 

टॅग्स :चेतेश्वर पुजारासैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या