Syed Mushtaq Ali Trophy: 26.75 करोड़ की बोली, महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर का दिखाया दम, 39 गेंद, 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन की धांसू पारी

Syed Mushtaq Ali Trophy: शारदुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने दो दो विकेट लेकर महाराष्ट्र को नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 09:38 IST2024-11-28T09:37:45+5:302024-11-28T09:38:57+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy Bid Rs 26-75 crore shreyas Iyer against Maharashtra brilliant innings 71 runs 39 balls, 8 fours and 3 sixes | Syed Mushtaq Ali Trophy: 26.75 करोड़ की बोली, महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर का दिखाया दम, 39 गेंद, 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन की धांसू पारी

file photo

Highlightsश्रेयस ने 39 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाये।रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। मुंबई ने लक्ष्य 17 . 1 ओवर में हासिल कर लिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy: कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया । आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदे गए श्रेयस ने 39 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाये। रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। मुंबई ने जीत के लिये 172 रन का लक्ष्य 17 . 1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले शारदुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने दो दो विकेट लेकर महाराष्ट्र को नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया ।

ग्रुप ई के मैच में हार्दिक पंड्या के 30 गेंद में 69 रन की मदद से बड़ौदा ने तमिलनाडु पर आखिरी गेंद पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की । तमिलनाडु ने छह विकेट पर 221 रन बनाये जिसमें नारायण जगदीशन ने अर्धशतक और विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन जोड़े थे । जवाब में बड़ौदा ने छह विकेट 152 रन पर गंवा दिये लेकिन हार्दिक ने टीम को मैच में लौटाया ।

हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को नौ रन की जरूरत थी । अतीत शेठ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई । ग्रुप ए के मैच में रजत पाटीदार के 37 गेंद में 62 रन और हरप्रीत सिंह भाटिया के 42 गेंद में 60 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने आठ विकेट पर 188 रन बनाये । जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी ।

कप्तान अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 61 रन बनाये । मध्यप्रदेश के लिये कुमार कार्तिकेय सिंह और मोहम्मद अरशद ने तीन तीन विकेट लिये । राजकोट में ग्रुप ए के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 46 रन दे डाले लेकिन बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से हराया । वहीं ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर ने अरुणाचल प्रदेश को 32 रन पर आउट कर दिया ।

यह 2009 में झारखंड के खिलाफ त्रिपुरा के 30 रन के बाद टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर है । मध्यम तेज गेंदबाज आकिब नबी ने तीन और बायें हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने दो रन देकर चार विकेट लिये । जम्मू कश्मीर ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया । राजकोट में ग्रुप ए के मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 24 रन से हराया ।
 

Open in app