मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, महज 37 गेंदों में ठोका टी20 शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले केरल के पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहन प्रेम ने साल 2013 में 92 रन बनाए थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 14, 2021 7:42 AM

Open in App
ठळक मुद्देटी20 मैच में केरल ने मुंबई को 8 विकेट से हराया।मोहम्मद अजहरुद्दीन ने महज 37 गेंदों में जड़ा शतक।केरल के लिए टी20 मैच में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने मोहम्मद अजहरुद्दीन।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Mumbai vs Kerala, Elite Group E: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 13 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में एलीट ग्रुप-ई का मुकाबला खेला गया, जिसमें केरल ने मुंबई को 8 विकेट से मात दी। केरल की इस जीत के हीरो मोहम्मद अजहरुद्दीन रहे, जिन्होंने महज 37 गेंदों में शतक पूरा किया। ये सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी रही।

यशस्वी जायसवाल-आदित्य तारे ने दिलाई मुंबई को शानदार शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आदित्य तारे के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 88 रन जुटाए। तारे 42, जबकि जायसवाल 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मुंबई ने 7 विकेट खोकर बनाए 196 रन

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (38) ने सिद्देश लाड (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जुटाए, जिसके दम पर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 196/7 का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से जलज सक्सेना-केएल आसिम ने 3-3, जबकि एमडी निधीश ने 1 शिकार किया।

रॉबिन उथप्पा-मोहम्मद अजहरुद्दीन के बीच तूफानी साझेदारी

विशाल टारगेट का पीछा करते हुए केरल की सलामी जोड़ी के रूप मे रॉबिन उथप्पा और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुरुआती विकेट के लिए महज 9.3 ओवरों में 129 रन जुटाकर जीत की नींव रख दी। रॉबिन उथप्पा इस दौरान 33 रन बनाकर आउट हुए। 

केरल ने 25 गेंदें शेष रहते दर्ज की जीत

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (22) के साथ अजहरुद्दीन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। जब टीम जीत से महज 7 रन दूर थी, उस वक्त केरल को दूसरा झटका लगा, लेकिन अजहरुद्दीन ने महज 15.5 ओवरों में ही टीम को 8 विकेट शेष रहते बड़ी जीत दिला दी।

मोहम्मद अजहरुद्दी ने जड़ा महज 37 गेंदों में शतक

महज 37 गेंदों में शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजरुद्दीन ने इस दौरान 54 बॉल का सामना करते हुए 11 छक्कों और 9 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 137 रन बनाए। इसके साथ ही वह केरल के लिए टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। साथ ही वह सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बन गए।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीटी20क्रिकेट रिकॉर्डरॉबिन उथप्पा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या