फिर चमका ईशान किशन का बल्ला, जड़ी लगातार दूसरे टी20 में सेंचुरी, वॉर्नर, पीटरसन के खास लिस्ट में बनाई जगह

Ishan Kishan: झारखंड के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने लगातार दूसरे टी20 में शतक जड़ते हुए डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन के इस खास लिस्ट में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2019 02:37 PM2019-02-24T14:37:12+5:302019-02-24T14:38:59+5:30

Syed Mushtaq Ali: Ishan Kishan scores second consecutive t20 century, Jharkhand beat Manipur by 121 runs | फिर चमका ईशान किशन का बल्ला, जड़ी लगातार दूसरे टी20 में सेंचुरी, वॉर्नर, पीटरसन के खास लिस्ट में बनाई जगह

ईशान किशन ने मणिपुर के खिलाफ खेली 62 गेंदों में 113 रन की पारी (PTI)

googleNewsNext

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशनसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। किशन ने दिल्ली के खिलाफ डक पर आउट होने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 55 गेंदों में 100 रन की धमाकेदार पारी खेली। 

रविवार को एक बार फिर से किशन का बल्ला चमका और उन्होंने मणिपुर के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों में 113 रन की धुआंधार पारी खेल दी है। किशन के इस दमदार शतक की मदद से झारखंड ने मणिपुर को 121 रन से हरा दिया। 

लगातार दूसरा टी20 शतक ठोकते हुए ईशान किशन ने रचा इतिहास

इस शतक के साथ ही ईशान किशन एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। किशन लगातार दो टी20 शतक जड़ने वाले उन्मुक्त चंद के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। 

उनसे पहले इंटरनेशनल स्टार्स में डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन, ल्यूक राइट और रीजा हेंडरिक्स ने ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्मुक्त चंद ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक जड़ने की उपलब्धि 2013 में हासिल की थी।

इस टूर्नामेंट के किशन के पहले शतक में 74 रन (8 चौके और सात छक्के) बाउंड्री से बने थे और अब मणिपुर के खिलाफ शतक में उन्होंने 78 रन (12 चौके और 5 छक्के) बाउंड्री से बना दिए। 

ईशान किशन के शतक की बदौलत झारखंड ने मणिपुर को रौंदा

झारखंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 219/1 का विशाल स्कोर बनाया। झारखंड के लिए ईशान किशन ने आनंद सिंह (26) के साथ पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 54 रन जोड़ दिए। आनंद के आउट होने के बाद ईशान ने विराट सिंह (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 165 रन की जोरदार साझेदारी की। 

ईशान किशन ने 62 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 113 रन की नाबाद पारी खेली जबकि विराट सिंह ने 46 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाए।

इसके जवाब में मणिपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन ही बना सकी और झारखंड ने 121 रन से जोरदार जीत दर्ज की। मणिपुर के लिए यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि झारखंड के लिए उत्कर्ष सिंह ने 3 और राहुल शुक्ला और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app