सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में रहे फ्लॉप, टेस्ट टीम में वापसी कैसे होगी! अर्शदीप-ईशान-सैमसन चमके

दलीप ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए दावेदार हैं। दलीप ट्रॉफी में जहां अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी चमके वहीं भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 23, 2024 11:09 IST2024-09-23T11:07:59+5:302024-09-23T11:09:50+5:30

SuryaKumar and Shreyas Iyer flopped in Duleep Trophy Arshdeep-Ishan-Samson shined | सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में रहे फ्लॉप, टेस्ट टीम में वापसी कैसे होगी! अर्शदीप-ईशान-सैमसन चमके

सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में रहे फ्लॉप (file photo)

googleNewsNext
Highlightsसूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर चिंता का विषयदलीप ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए इंतजार करना होगाअर्शदीप सिंह, ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी चमके

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के आखिरी मुकाबले में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया ए ने रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी को हराकर घरेलू रेड-बॉल खिताब जीता। दलीप ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए दावेदार हैं। दलीप ट्रॉफी में जहां अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी चमके वहीं भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे।

सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर चिंता का विषय

सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मध्यक्रम के स्थापित बल्लेबाज हैं। दोनों टेस्ट टीम में वापसी की कोशिशों में भी जुटे हैं। लेकिन अब शायद मुंबई के इन दोनों सीनियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को दलीप ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए इंतजार करना होगा। 

इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बीच में भारतीय टीम से बाहर किए गए अय्यर ने छह पारियों में सिर्फ 154 रन बनाए, जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल है। सूर्यकुमार ने हाल ही में कहा था कि वह टेस्ट में वापसी करना चाहते हैं।  उन्होंने टेस्ट में सिर्फ एक बार फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लिया था। लेकिन दलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार ने सिर्फ एक मैच खेला और दो पारियों में सिर्फ 5 और 16 रन बनाए।

दूसरी ओर संजू सैमसन ने भारत डी के लिए शानदार शतक लगाया और फिर 45 रन बनाए। अगर विकेटकीपर-बल्लेबाज आगे रणजी ट्रॉफी सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह इशान किशन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।  इशान किशन ने भी दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में शतक बनाया था।

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने टूर्नामेंट के पहले दो राउंड में सिर्फ चार विकेट लिए थे। लेकिन आखिरी गेम उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम मुकाबले में अर्शदीप ने भारत डी के लिए 40 रन देकर 9 विकेट लिए। पहली पारी में, उन्होंने मुशीर खान, सूर्यकुमार यादव और नितीश कुमार रेड्डी को आउट किया। दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। अगर अर्शदीप अगले महीने शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सीज़न में अपना फॉर्म जारी रखते हैं, तो वे दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए यश दयाल को भी पीछे छोड़ सकते हैं। 

Open in app