सुरेश रैना, इरफान पठान की मांग, बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेटरों को देनी चाहिए विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत

Suresh Raina, Irfan Pathan: सुरेश रैना और इरफान पठान ने कहा कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए रडार पर नहीं हैं, उन्हें विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2020 06:57 AM2020-05-10T06:57:02+5:302020-05-10T07:12:55+5:30

Suresh Raina, Irfan Pathan want BCCI should allow Indian players to participate in foreign T20 leagues | सुरेश रैना, इरफान पठान की मांग, बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेटरों को देनी चाहिए विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत

रैना, पठान ने की भारतीय क्रिकेटरों को टी20 लीग में खेलने देने की मांग

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई आईसीसी या फ्रेंचाइजी के साथ कुछ योजना बनाए कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने का मौका मिले: रैनाजो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए रडार पर नहीं हैं, उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए: पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए। रैना और पठान इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन में हिस्सा ले रहे थे और इस दौरान कहा कि बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी घरेलू लीग में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए।

अपना नाम लेने के बजाय रैना ने रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर हैं, और उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को उन्हें अलग-अलग लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए। 

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग में तब तक हिस्सा नहीं ले सकता जब तक कि उसने आईपीएल समेत क्रिकेट के सभी सभी फॉर्मेट से संन्यास न ले लिया हो।

रैना, इरफान ने की मांग, भारतीय खिलाड़ियों को मिले विदेशी लीग में खेलने की इजाजत

रैना ने लाइव सेशन के दौरान पठान से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई आईसीसी या फ्रेंचाइजी के साथ कुछ योजना बनाए कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने का मौका मिले। कम से कम हमें दो अलग विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत दें। अगर हम विदेशी लीग के रूप में अच्छी क्रिकेट खेलते हैं तो ये हमारे अच्छी बात होगी। सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी उन लीगों में खेलकर वापसी करते हैं।'

वहीं दूसरी ओर इरफान पठान ने कहा कि बीसीसीआई को कम से कम उन खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए जो इंटरनेशनल मैच खेलने की दौड़ में शामिल नहीं हैं और कम से कम 30 साल के हैं।

पठान ने रैना से कहा, 'अलग-अलग देश में अलग-अलग मानसिकता है। माइकल हसी ने 29 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया, कोई भी भारतीय क्रिकेटर कभी भी 30 साल की उम्र में डेब्यू नहीं कर सकता है। मुझे लगता है कि जब तक आप फिट हैं, आपको अपने देश के लिए खेले के लिए उपलब्ध रहना चाहिए। मैं सलाह देना चाहूंगा कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए आपके रडार पर नहीं हैं, आपको उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए।'

इस चर्चा के दौरान रैना ने ये भी कहा कि भारतीय टीम में चयन को लेकर पूर्व चेयरमैन एमएसके प्रसाद और उनके बीच कोई चर्चा नहीं हुई थी। पूर्व भारतीय पेसर पठान ने रैना से भारतीय टीम में वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा।

Open in app