RR vs SRH: संजू सैमसन के सामने होगी भुवनेश्वर कुमार की चुनौती, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में संजू सैमसन के सामने हैदराबाद के कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार चुनौती देने उतरेंगे। आईपीएल में अब तक हैदराबाद और राजस्थान के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं। इन 16 मुकाबले में सनराइजर्स ने 8 और राजस्थान ने भी 8 मैच जीते हैं।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: April 2, 2023 01:34 PM2023-04-02T13:34:58+5:302023-04-02T14:12:48+5:30

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Playing 11 Prediction Bhuvneshwar Kumar Sanju Samson | RR vs SRH: संजू सैमसन के सामने होगी भुवनेश्वर कुमार की चुनौती, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

चौथा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच

googleNewsNext
Highlightsचौथा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीचपिछले साल राजस्थान उप विजेता रहा थाभुवी करेंगे हैदराबाद की कप्तानी

SRH vs RR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में संजू सैमसन के सामने हैदराबाद के कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार चुनौती देने उतरेंगे। दरअसल एआऱएच के नियमित कप्तान एडेन मार्कराम नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के कारण आईपीएळ का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इसलिए ये जिम्मेदारी भुवी को सौंपी गई है।

पिछले साल राजस्थान उप विजेता रहा था और कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि जो काम 2022 में अधूरा रह गया था उसे इस साल पूरा किया जाए। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी तीन बजे होगा। राजस्थान के पास  युजवेंद्र चहल,  जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं। इन्हीं दोनो के पास साल 2022 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप थी। चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी आरआर की टीम में ही हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को राजस्थान ने इस बार टीम से जोड़ा है। शिमरोन हेटमायर,  सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलावा खुद संजू सैमसन बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अगर हैदराबाद की बात की जाए तो टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हैं जो मध्य क्रम को मजबूती देंगे। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार गेंदों से एक बार फिर आईपीएल में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के हेड डू हेड आंकड़े देखें जाएं तो आईपीएल में अब तक हैदराबाद और राजस्थान के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं। इन 16 मुकाबले में सनराइजर्स ने 8 और राजस्थान ने भी 8 मैच जीते हैं।

ऐसी हो सकती है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

संभावित 11 (SRH): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन

संभावित 11 (RR): जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

 राजस्थान देवदत्त पडिक्कल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला सकती है। वहीं सनराइजर्स अभिषेक शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला सकती है।

Open in app