स्टीव स्मिथ सर्वश्रेष्ठ या विराट कोहली? जोंटी रोड्स ने दिया ये जवाब

विराट कोहली 79 टेस्ट की 135 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6749 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 22 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 18, 2019 7:08 PM

Open in App

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार जोंटी रोड्स ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ की तुलना में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उन्होंने बताया कि विराट को खेलते दिखने में काफी आनंद मिलता है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जोंटी रोड्स ने कहा, "मुझे कोहली को खेलते देखने में आनंद आता है। स्टीव स्मिथ की बात करें तो उसके खेलने का अंदाज और तकनीक रास नहीं आती। लेकिन वो जरूर रन मारता है। हालांकि अगर कोई क्रिकेट देखना पसंद करता है तो वो विराट कोहली के शानदार शॉट्स देख कर मन्त्र मुग्ध हो जाता है। इसलिए मेरी लिस्ट में कोहली सबसे ऊपर है।"

कोहली VS स्मिथ:

25 वनडे शतक लगा चुके कोहली: विराट कोहली 79 टेस्ट की 135 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6749 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 22 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 70 मुकाबलों में 21 अर्धशतक की मदद से 2369 रन बना चुके हैं।

कैसा रहा है स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन: दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 68 टेस्ट मैचों की 124 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 6973 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 27 अर्धशतक जड़े। स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रहा है। वहीं 118 वनडे मुकाबलों में स्मिथ 86.32 के स्ट्राइक से 3810 रन बना चुके हैं। इस दौरान स्मिथ 8 शतक और 23 फिफ्टी लगा चुके हैं। बात अगर टी20 फॉर्मेट की करें, तो स्मिथ ने 30 टी20 में 2 अर्धशतक की मदद से 352 रन बनाए हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथविराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डजोंटी रोड्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या