निकोलस पूरन ने ठोका CPL 2020 का पहला शतक, 10 छक्कों की मदद से खेली तूफानी पारी

रविवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक देखने को मिला, जो निकोलस पूरन के बल्ले से आया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 31, 2020 11:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देनिकोलस पूरन ने ठोका सीपीएल 2020 का पहला शतक।45 गेंदों में खेली नाबाद 100 रन की पारी।इनिंग में जड़ी 14 बाउंड्री।

कैरेबियन प्रीमियर लीग में 30 अगस्त को गयान अमेजन वॉरियर्स और सैंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्स के बीच सीजन का 20वां मैच खेला गया, जिसमें निकोलस पूरन ने इस सीपीएल-2020 का पहला शतक ठोका। अपनी इस पारी में निकोलस पूरन ने 14 बाउंड्री जड़ी।

सैंट किट्स ने 5 विकेट खोकर बनाए 150 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंट किट्स की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (2) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा ने दिनेश रामदीन के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 

रामदीन ने नाबाद 37, जबकि डी सिल्वा ने 46 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 59 रन की पारी खेली और सैंट किट्स ने 20 ओवरोंम में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से कप्तान क्रिस ग्रीन ने 2, जबकि केविन और शेफर्ड ने 1-1 शिकार किए।

गयाना ने 25 रन पर गंवाए 3 विकेट

टारगेट का पीछा करते हुए गयाना को ब्रैंडन किंग (14) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद केविन (5) और शिमरोन हेटमायर (1) भी जल्द चलते बने। टीम ने 25 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।

निकोलस पूरन-रॉस टेलर ने संकट से निकाला, दिलाई जीत

यहां से निकोलस पूरन ने रॉस टेलर के साथ टीम को संकट से निकाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 128 रन की अटूट साझेदारी हुई और गयाना ने 17.3 ओवरों में 7 विकेट शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली।

निकोलस पूरन ने ठोका सीजन का पहला शतक

निकोलस पूरन ने 45 गेंदों में 10 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 100, जबकि टेलर ने 25 रन की इनिंग खेली। सैंट किट्स की ओर से Jon-Russ Jaggesar को 2, जबकि अल्जारी जोसेफ को 1 विकेट मिला। निकोलस पूरन इस सत्र में अब तक 7 मैचों में 206 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)शिमरोन हेटमायेररॉस टेलरटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या