Sri Lanka Women vs India Women: क्लीन स्वीप का सपना टूटा, तीसरे मैच में टीम इंडिया की हार, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दिया गया

Sri Lanka Women vs India Women: श्रीलंका महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को तीसरे मैच में 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया का सपना टूट गया। 3 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 27, 2022 05:27 PM2022-06-27T17:27:07+5:302022-06-27T18:21:42+5:30

Sri Lanka Women vs India Women Sri Lanka won 7 wkts PLAYER OF THE MATCH Chamari Athapaththu PLAYER OF THE SERIES Harmanpreet Kaur | Sri Lanka Women vs India Women: क्लीन स्वीप का सपना टूटा, तीसरे मैच में टीम इंडिया की हार, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दिया गया

 चमारी अथापट्टु ने धमाकेदार पारी खेली, 48 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए, 14 चौके और एक छक्का शामिल है। 

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी महिला टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

Sri Lanka Women vs India Women: पहली बार श्रीलंका ने भारत को टी20 में घर में हराया है। श्रीलंका महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को तीसरे मैच में 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया का सपना टूट गया। 3 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। 

श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। चमारी अथापट्टु ने धमाकेदार पारी खेली, 48 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए, 14 चौके और एक छक्का शामिल है। 

कप्तान चामरी अटापट्टू की 48 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी से श्रीलंका ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की जीत के साथ भारत को श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने से रोक दिया। चामरी ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ा और इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बनीं।

श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान हैं जिनके नाम 1889 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। क्लीनस्वीप से बचने के लिए भारत के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 141 रन बनाकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की।

भारत ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती। भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 39 रन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहले ओवर में ही विश्मी गुणारत्ने (05) का विकेट गंवा दिया।

हर्षिता समरविक्रम (13) ने चामरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन राधा यादव ने पांचवें ओवर में उन्हें आउट कर दिया। चामरी को निलाक्षी डिसिल्वा (28 गेंद में 30 रन) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। श्रीलंका की कप्तान ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है।

चामरी 42 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा रोड्रिग्स ने मिडविकेट बाउंड्री पर दौड़ते हुए उनका कैच टपका दिया। उन्होंने इसके बाद लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 18 रन की जरूरत थी और चामरी ने टीम को घरेलू सरजमीं पर भारत पर पहली टी20 जीत दिला दी।

भारत का क्षेत्ररक्षण एक बार फिर निराशाजनक रहा। टीम ने रन आउट के कुछ मौके भी गंवाए। इससे पहले भारतीय टीम ने बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी की। स्मृति मंधाना (21 गेंद में 22 रन) और साभिनेनी मेघना (26 गेंद में 22 रन) के विकेट लगातार ओवरों में गंवाने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन हो गया।

पहले ओवर में शेफाली वर्मा (05) का विकेट गंवाने के बाद मंधाना और मेघना ने 41 रन जोड़े लेकिन रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे। हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज (30 गेंद में 33 रन) भी रन गति नहीं बढ़ा पाए जिससे बीच के ओवरों में भारत 38 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाया।

जेमिमा 19वें ओवर में पवेलियन लौटी। हरमनप्रीत ने 33 गेंद की अपनी पारी में कुछ आकर्षक शॉट लगाए। पूजा वस्त्रकार ने छह गेंद में 13 रन बनाए जिससे भारत अंतिम पांच ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रहा।

Open in app