SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदाराबाद को 7 रनों से हराया, हासिल की 7 मैचों में दूसरी जीत

अंतिम ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और गेंद मुकेश कुमार हाथों में थी जिन्होंने आखिरी ओवर में केवल 5 रन ही दिए और अपनी टीम को आईपीएल के इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

By रुस्तम राणा | Published: April 24, 2023 11:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाएजवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन ही बना सकीअंतिम ओवर में SRH को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन मुकेश कुमार ने केवल 5 रन ही दिए

IPL 2023: आईपीएल में सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से मात दी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले में मैच का आखिरी ओवर बेहद रोमांचक हो गया। अंतिम ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और गेंद मुकेश कुमार हाथों में थी जिन्होंने आखिरी ओवर में केवल 5 रन ही दिए और अपनी टीम को आईपीएल के इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई। जबकि एसआरएच की यह 7 मैचों में 5वीं हार है।

SRH के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बनाए 49 रन

सनराजर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया और पारी में 7 चौके जड़े। क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। जब क्लासेन मैदान पर थे तो लग रहा था यह मुकाबला मेजबान टीम आसानी से जीत जाएगी। लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी की बदौलत ऐसा हो नहीं सका। वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। 

दिल्ली कैपिटल्स ने की कसी हुई गेंदबाजी 

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने निश्चित रूप से कमाल की गेंदबाजी की। आसान लक्ष्य को दिल्ली अपने गेंदबाजों की बदौलत बचाने में सफल रही। टीम की तरफ से  नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। जबकि कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला। पटेल ने जहां 4 ओवर में 21 रन दिए तो वहीं यादव ने भी 4 ओवर में केवल 22 रन दिए। मुकेश कुमार का अंतिम ओवर टीम को जीत दिलाने में सफल रहा।

DC की तरफ से मनीष पांडे और अक्षर ने बनाए रन

दिल्ली की टीम आठवें ओवर में 62 रन पर 5 विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन मनीष पांडे (34) और अक्षर पटेल (34) ने छठे विकेट विकेट के लिए 59 गेंद में 69 रन की साझेदारी की और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पांडे ने 27 गेंद की पारी में दो चौके लगाये जबकि अक्षर ने 34 गेंद की पारी में चार चौके लगाए। इनके अलावा मिचेल मार्श ने 25 रन और कप्तान वार्नर ने 21 रन बनाए। 

SRH के वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट झटके

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट झटके और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 11 रन पर दो विकेट लिए। उनके अलावा टी नटराजन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। वाशिंगट ने तीन विकेट अपने एक ही ओवर में लिए। सुंदर ने मैच के आठवें ओवर में सनराइजर्स को तीन सफलता दिलायी। इस स्पिनर ने ओवर की दूसरी गेंद पर वार्नर, चौथी गेंद पर सरफराज और आखिरी गेंद पर अमन खान का विकेट लिया। 

टॅग्स :आईपीएल 2023सनराइजर्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या