शबनीम इस्माइल ने रच दिया इतिहास, पुरुषों को पछाड़कर इस मामले में बनीं नंबर-1 गेंदबाज

शबनीम इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 2, 2021 12:19 PM2021-02-02T12:19:04+5:302021-02-02T12:54:20+5:30

South Africa Women vs Pakistan Women, 2nd T20I: Shabnim Ismail recorded the best T20I figures by a South Africa fast bowler | शबनीम इस्माइल ने रच दिया इतिहास, पुरुषों को पछाड़कर इस मामले में बनीं नंबर-1 गेंदबाज

शबनीम इस्माइल ने साउथ अफ्रीका के लिए पहला टी20 मैच अगस्त 2007 में खेला था।

googleNewsNext
Highlightsसाउथ अफ्रीकी महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज कब्जाई।शबनीम इस्माइल ने 12 रन देकर झटके 5 विकेट।शबनीम इस्माइल ने बनाया रिकॉर्ड।

South Africa Women vs Pakistan Women, 2nd T20I: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 31 जनवरी को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 18 रन से जीत दर्ज कर 3 मुकाबलों की सीरीज 2-0 से कब्जा ली है।

शबनीम इस्माइल ने बना दिया रिकॉर्ड

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने महज 12 रन देकर 5 विकेट झटके। इसी के साथ शबनीम T20I में बेस्ट बॉलिंग फीगर वाली साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज बन गई हैं।

हालांकि सुने लूस ने आयलैंड के खिलाफ साल 2016 में महज 8 रन देकर 5 शिकार किए थे, लेकिन वह स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं शबनीम पुरुष और महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली नंबर-1 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन चुकी हैं।

साउथ अफ्रीका की ओर से T20I में बेस्ट बॉलिंग फीगर:

8 रन देकर 5 विकेट - सुने लूस बनाम आयलैंड, 23 मार्च 2016
12 रन देकर 5 विकेट - शबनीम इस्माइल बनाम पाकिस्तान, 31 जनवरी 2021
14 रन देकर 5 विकेट - सुने लूस बनाम श्रीलंका, 3 फरवरी 2019
19 रन देकर 5 विकेट - रेयान मैक्लैरेन, बनाम वेस्टइंडीज 19 मई 2010
23 रन देकर 5 विकेट - डेविड वाइस बनाम वेस्टइंडीज, 14 जनवरी 2015

शबनीम इस्माइल टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट झटकने वाली चौथी महिला गेंदबाज

इससे पिछले मैच में शबनीम इस्माइल ने टी20I क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था। शबनीम टी20 इंटरनेशनल में 100 शिकार करने वाले चौथी महिला गेंदबाज हैं।

सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल शिकार-

120 विकेट - अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)
114 विकेट - एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
107 विकेट - लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
106 विकेट - शबनीम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)
102 विकेट - आन्या श्रुब्सोले (इंग्लैंड)

अंजलि चंद के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बेस्ट बॉलिंग फिगर महिला गेंदबाज के ही नाम है। 2 दिसंबर 2019 को नेपाल की गेंदबाज अंजलि चंद ने मालदीव के खिलाफ 2.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बगैर कोई रन दिए 6 शिकार किए थे।

Open in app