SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीकी ओपनर एल्गर हुए 'गोल्डन डक' पर आउट, की 21 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

Dean Elgar: दक्षिण अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में पहली ही गेंद पर आउट हो गए, बनाए दो अनचाहे रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2019 04:13 PM2019-12-26T16:13:26+5:302019-12-26T16:13:26+5:30

South Africa vs England: Dean Elgar out on golden duck, equals 21 years old unwanted record | SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीकी ओपनर एल्गर हुए 'गोल्डन डक' पर आउट, की 21 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

डीन एल्गर सेंचुरियन टेस्ट में पहली ही गेंद पर हुए आउट

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर पहली ही गेंद पर हुए आउटएल्गर ने की गैरी कस्टर्न के 21 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से सेंचुरियन में शुरू हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मैच पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अपना 60वां टेस्ट मैच खेल रहे 32 वर्षीय एल्गर अपने टेस्ट करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने डीन एल्गर को पहली ही गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। 

डीन एल्गर पहली गेंद पर हुए आउट, बनाए दो अनचाहे रिकॉर्ड

इसके साथ ही डीन एल्गर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एल्गर मैच किसी टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज बन गए। 

वहीं 21 साल पहले गैरी कर्स्टन के 1998 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में कर्टली एम्ब्रोस की गेंद पर आउट होने के बाद से किसी दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज के टेस्ट की पहली गेंद पर आउट होने का ये पहला अवसर है। 

कुल मिलाकर किसी टेस्ट की पहली गेंद पर आउट होने वाले डीन एल्गर कुल चौथे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए, उनसे पहले जिमी कुक, एडी बारलो और गैरी कर्स्टन के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था।

साथ ही डीन एल्गर ने अपने नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज किया। वह किसी टेस्ट सीरीज की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले दुनिया के कुल आठवें बल्लेबाज बन गए। 

टेस्ट सीरीज की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज

हरबर्ट सटक्लिफ v न्यूजीलैंड 1932/33
टीएस वर्थिंटन v ऑस्ट्रेलिया 1936/37
जिमी कुक v भारत 1992/93
हन्नान सरकार v वेस्टइंडीज 2002/03 और 2004
वसीम जाफ v बांग्लादेश 2007
टिम मैक्लेंटॉश v पाकिस्तान 2009/10
केएल राहुल v श्रीलंका 2017/18
डीन एल्गर v इंग्लैंड 2019/20 *

Open in app