SA vs ENG: क्विंटन डि कॉक ने दमदार शतक से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, कर ली गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी

Quinton de Kock: क्विंटन डि कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले वनडे में 107 रन की पारी से बनाए कई नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 5, 2020 01:23 PM2020-02-05T13:23:10+5:302020-02-05T13:23:10+5:30

South Africa vs England, 1st ODI: Quinton de Kock equals Adam Gilchrist record with century in Cape Town | SA vs ENG: क्विंटन डि कॉक ने दमदार शतक से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, कर ली गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी

क्विंटन डि कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन वनडे में शानदार शतक से रचा इतिहास

googleNewsNext
Highlightsक्विंटन डि कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा दमदार शतकडि कॉक ने तेंबा बावुमा के साथ की दूसरे विकेट के लिए 173 रन की दमदार साझेदारी

क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को केपटाउन में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड पर 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 259 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 47.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक ने 113 गेंदों में 107 रन और तेंबा बावुमा ने 103 गेंदों में 98 रन की जोरदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को जोरदार जीत दिलाई। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की।

अपनी इस शतकीय पारी से क्विंटन डि कॉक ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

क्विंटन डि कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए कई रिकॉर्ड

गिलक्रिस्ट के बाद खास कमाल करने वाले दूसरे विकेटकीपर कप्तान

क्विंटन डि कॉक ने इस मैच में विकेटकीपर कप्तान के तौर पर ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा और वह वनडे में एडम गिलक्रिस्ट के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

वनडे में कप्तान/विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शतक

116 - एडम गिलक्रिस्ट v श्रीलंका, पर्थ 2006
107 - क्विंटन डि कॉक v इंग्लैंड, केपटाउन 2020

सबसे कम पारियों में 15 वनडे शतक:

86 हाशिम अमला
106 विराट कोहली
108 शिखर धवन/डेविड वॉर्नर
112 एरॉन फिंच
116 क्विंटन डि कॉक*

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का इंग्लैंड के खिलआफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर (वनडे)

141 - ग्रीम स्मिथ, सेंचुरियन 2009
115* - ग्रीम स्मिथ, ईस्ट लंदन 2005
107 - क्विंटन डि कॉक, केपटाउन 2020*
105 - ग्रीम स्मिथ, पोर्ट एलिजाबेथ 2005

दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी (वनडे)

239 हाशिम अमला - क्विंटन डि कॉक, सेंचुरियन, 2016 (1st)
173 तेंबा बवुमा - क्विंटन डि कॉक, केपटाउन 2020 (2nd)*
172* हाशिम अमला - एबी डिविलियर्स, नॉटिंघम 2012 (4th)
156 ए हडसन - गैरी कस्टर्न, सेंचुरियन 1996 (1st)

Open in app