SA vs AUS: वनडे डेब्यू में पहली ही गेंद पर स्टार्क का शिकार बना दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, बनाया अब तक का सबसे खराब रिकॉर्ड

Janneman Malan: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जान्नेमन मलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू की पहली गेंद पर आउट हो गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2020 11:25 AM2020-03-01T11:25:20+5:302020-03-01T11:26:03+5:30

South Africa vs Australia: South Africa Debutant Janneman Malan becomes first batsman to get out on first ball of ODI debut | SA vs AUS: वनडे डेब्यू में पहली ही गेंद पर स्टार्क का शिकार बना दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, बनाया अब तक का सबसे खराब रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मलान अपने वनडे डेब्यू में पहली गेंद पर हुए आउट

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जान्नेमन मलान अपने वनडे डेब्यू की पहली गेंद पर हुए आउटदक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से दी मात

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जान्नेमन मलान का वनडे डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए पहले वनडे के दौरान मलान अपना डेब्यू वनडे खेलते हुए मैच की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, उन्हें मिशेल स्टार्क ने 143 किमी/घंटे की रफ्तार वाली खतरनाक यॉर्कर पर आउट किया। 

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

मलान ने डेब्यू मैच में ही बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

पहले ही वनडे में गोल्डन डक पर आउट होकर मलान ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। मलान डेब्यू वनडे में मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 

एक दशक पहले कीरोन पावेल (वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश 2009) भी अपने डेब्यू वनडे मैच की पहली वैध गेंद पर आउट हुए थे, लेकिन उस मैच पहली गेंद वाइड थी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोलैंड पार्क में खेले गए इस वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए दो खिलाड़ियों जान्नेमन मलान और काइल वेरियान्ने ने अपना डेब्यू किया। 

23 वर्षीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मलान ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टी20 मैचों में 35 रन बनाए हैं। लेकिन मलान के लिए उनका वनडे डेब्यू यादगार नहीं रहा और पहली ही गेंद पर उन्हें मिशेल स्टार्क ने पविलियन की रहा दिखा दी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में हेनरिक क्लासेन की 123 रन की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 291 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर समटेते हुए 74 रन से जीत हासिल की। 

Open in app