South Africa vs Australia, 1st ODI 2023: ग्रीन के सिर में चोट, ‘कनकशन सब्सिट्यूट’ के रूप में उतरे लाबुशेन, 8वें नंबर पर उतरे और 80 रन की पारी खेल 3 विकेट से दिलाई जीत, 1-0 की बढ़त

South Africa vs Australia, 1st ODI 2023: मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। लाबुशेन ने कमाल की पारी खेली। 93 गेंद में 80 नाबाद रन बनाए और 8 चौके लगाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 8, 2023 03:51 PM2023-09-08T15:51:10+5:302023-09-08T15:53:00+5:30

South Africa vs Australia, 1st ODI 2023 Marnus Labuschagne landed 'concussion substitute' due Cameron Green head injury number eight played inning 80 runs won team 3 wickets | South Africa vs Australia, 1st ODI 2023: ग्रीन के सिर में चोट, ‘कनकशन सब्सिट्यूट’ के रूप में उतरे लाबुशेन, 8वें नंबर पर उतरे और 80 रन की पारी खेल 3 विकेट से दिलाई जीत, 1-0 की बढ़त

file photo

googleNewsNext
Highlightsबावुमा के शानदार शतक पर ये पारी भारी पड़ गई। डेविड वार्नर शून्य पर आउट हो गए और मार्श टी20 सीरीज की अपनी वीरता को दोहरा नहीं सके।ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करके दक्षिण अफ्रीका को पहले एकदिवसीय मैच में तीन विकेट से हराया।

South Africa vs Australia, 1st ODI 2023: एकदिवसीय वनडे विश्व कप में जगह नहीं दी गई। मार्नस लाबुशेन ने चयनकर्ता को दिखा दिया। कहीं भी बल्लेबाजी कर टीम के लिए संकटमोचक बन सकते है।ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कितना बड़ा बदलाव था और अंत में लाबुशेन ने 58 गेंद शेष रहते और 3 विकेट से जीत दिला दी।

मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। लाबुशेन ने कमाल की पारी खेली। 93 गेंद में 80 नाबाद रन बनाए और 8 चौके लगाए। बावुमा के शानदार शतक पर ये पारी भारी पड़ गई। वार्नर शून्य पर आउट हो गए और मार्श टी20 सीरीज की अपनी वीरता को दोहरा नहीं सके, रबाडा ने आउट कर दिया।

कैमरन ग्रीन के सिर में चोट लगने के कारण उनकी जगह ‘कनकशन सब्सिट्यूट’ के रूप में उतरे मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी और एस्टन एगर के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करके दक्षिण अफ्रीका को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन विकेट से हराया।

ग्रीन ने जब अपना खाता भी नहीं खोला था तब मार्को यानसेन का 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। लाबुशेन को उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया लेकिन वह पांचवा विकेट गिरने तक क्रीज पर कदम नहीं रख सकते थे।

लाबुशेन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17वें ओवर में सात विकेट पर 113 रन था। उसके सामने 223 रन का लक्ष्य था। एगर (नाबाद 48) और लाबुशेन (नाबाद 80) यहीं से जिम्मेदारी संभाली और 112 रन की अटूट साझेदारी करके 40.2 ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 225 रन पर पहुंचाकर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाई।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका कप्तान तेम्बा बावुमा की नाबाद 114 रन की पारी के बावजूद 49 ओवर में 222 रन पर आउट हो गया। दक्षिण अफ्रीका के बाकी 10 खिलाड़ियों ने केवल 108 रन का योगदान दिया। इनमें यानसेन के 32 रन भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट लिये। दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शनिवार को खेला जाएगा।

Open in app