Ind vs SA: वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम पहुंची भारत, कोरोना वायरस के डर से टीम ने किया ये खास इंतजाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च को होगी, जब दोनों टीमें धर्मशाला में आमने-सामने आएंगी।

By भाषा | Published: March 9, 2020 11:51 AM2020-03-09T11:51:46+5:302020-03-09T11:51:46+5:30

South Africa cricket squad arrives in India with doctor due to fear of coronavirus | Ind vs SA: वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम पहुंची भारत, कोरोना वायरस के डर से टीम ने किया ये खास इंतजाम

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका टीम 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत पहुंच गई।सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका टीम 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत पहुंच गई। सोलह सदस्यीय टीम सोमवार को ही धर्मशाला रवाना हो जाएगी, जबकि भारतीय टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेगी।

भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ उसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा भी आए हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 42 मामले दर्ज हुए हैं। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जान-जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, ब्युरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नोर्टजे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज। 

Open in app