इमरान ताहिर की फिरकी के जादू में फंसी जिंबाब्वे की टीम, दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की बड़ी जीत

इमरान ताहिर के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को 34 रन से हरा दिया।

By भाषा | Published: October 10, 2018 11:26 AM

Open in App

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 10 अक्टूबर। लेग स्पिनर इमरान ताहिर (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में जिंबाब्वे को 34 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम इमरान ताहिर (23 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 17.2 ओवर में 126 रन बनाकर ढेर हो गई।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और इमरान ताहिर ने नए गेंद से जिंबाब्वे के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने दूसरे स्पैल में लगातार गेंदों पर दो विकेट और हासिल किए जिससे मेहमान टीम का स्कोर छह विकेट पर 65 रन हो गया।

पीटर मूर ने बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी पर लगातार चार छक्के मारे और ब्रैंडन मावुता के साथ आठवें विकेट के लिए 19 गेंद में 53 रन जोड़कर जिंबाब्वे को उम्मीद की किरण दिखाई लेकिन यह साझेदारी टूटते ही मेहमान टीम की हार तय हो गई। मूर ने 21 गेंद में 44 जबकि मावुता ने 14 गेंद में 28 रन बनाए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण कर रहे रेसी वान डेर दुसेन ने 56 रन की पारी खेली। वह उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम दूसरे ओवर में 11 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। दुसेन ने डेविड मिलर (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 गेंद में 87 रन की साझेदारी भी की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 20 गेंद में 34 रन की पारी खेली।

जिंबाब्वे की ओर से काइल जार्विस ने 37 रन पर तीन जबकि क्रिस एमपोफू ने 24 रन पर दो विकेट चटकाए। जिंबाबवे अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर मावुता ने चार ओवर में 19 रन पर एक विकेट हासिल किया। (भाषा से इनपुट)

टॅग्स :इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका vs जिम्बाब्वेटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या