SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती

South Africa beat Pakistan: दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए केपटाउन टेस्ट के चौथे ही दिन पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 6, 2019 03:35 PM2019-01-06T15:35:09+5:302019-01-06T15:35:09+5:30

South Africa beat Pakistan by 9 wickets in 2nd Test to win 3 match series 2-0, Faf du Plessis shines | SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती

दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा सीरीज जीती (ICC)

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को 9 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भी 6 विकेट से जीता था।

जीत के लिए मिले 41 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका टीम ने महज 9.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर 43 रन रन बनाते हु जीत लिया। दूसरी पारी में डीन एल्गर 24 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि थेयुनिस डि ब्रून 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि हाशिम अमला 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। 

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में 177 रन पर समेटने के बाद 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 254 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी टीम 294 रन पर सिमट गई थी और जीत के लिए सिर्फ 41 रन का लक्ष्य रख पाई थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। 


दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। गेंदबाजी में अफ्रीका के लिए डेल स्टेन ने मैच में 7 विकेट झटके जबकि कगीसो रबादा ने 6 विकेट अपने नाम किए। 

सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से जोंहासबर्ग में खेला जाएगा। 

Open in app