SL vs Pak, Final Asia Cup 2022: एशिया का नया किंग, श्रीलंका छठी बार चैंपियन, पाकिस्तान को 23 रन से हराया, यहां देखें 1984-2022 तक विजेता लिस्ट

SL vs Pak, Final Asia Cup 2022: फाइनल में श्रीलंका के भानुका राजपक्षा ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 11, 2022 11:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देचार ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भानुका राजपक्षा ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए अपने करियर का बेहतरीन अर्धशतक लगाया।पाकिस्तान 2 बार खिताब पर कब्जा किया है। भारत 7 बार एशिया कप जीत चुका है।

SL vs Pak, Final Asia Cup 2022: एशिया महादेश को नया किंग मिल गया। श्रीलंका टीम ने हार के साथ एशिया कप में शुरुआत की थी। टीम को अफगानिस्तान ने अपने पहले गेम में हराया था। लेकिन युवा टीम चैंपियन बन गई है। कमाल का प्रदर्शन श्रीलंका ने किया है। लीग के बाद सुपर चार में भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में रविवार को 23 रन से हराकर छठी बार चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान का सपना टूट गया। पाकिस्तान 2 बार खिताब पर कब्जा किया है। भारत 7 बार एशिया कप जीत चुका है। प्रमोद मधुशान ने कमाल का प्रदर्शन किया।

एशिया कप विजेता टीमः (1984-2022)

भारत ने 7 बारः 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018

श्रीलंका ने 6 बारः 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022

पाकिस्तान ने 2 बारः 2000 और 2012

राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका के लिये क्रिकेट के मैदान पर उसके 11 खिलाड़ी नायक बनकर उभरे जिन्होंने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर रविवार को छठी बार एशिया कप जीता और देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी । यह जीत सिर्फ श्रीलंका के क्रिकेट के लिये ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और राजनीतिक तौर पर भी काफी मायने रखती है।

एक समय पांच विकेट 58 रन पर गंवाने के बाद भानुका राजपक्षा के 45 गेंद पर नाबाद 71 रन की मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाये । जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन पर आउट हो गई जबकि एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 93 रन था। तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने चार ओवर में 34 रन देकर चार और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये।

हसरंगा ने 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । इससे पहले मधुशान ने बाबर आजम (पांच) और फखर जमां (0) को आउट करके श्रीलंका का शिकंजा कस दिया था । मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद में 55 रन बनाये जबकि इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंद में 32 रन जोड़े ।

श्रीलंका ने क्षेत्ररक्षण में भी जबर्दस्त मुस्तैदी दिखाते हुए रन बचाये और अच्छे कैच लपके जबकि पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया । इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के दिये शुरूआती झटकों से टीम को निकालते हुए भानुका राजपक्षा ने नाबाद 71 रन बनाकर श्रीलंका को छह विकेट पर 170 रन तक पहुंचाया ।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरूआत में सही साबित होता लग रहा था लेकिन राजपक्षा ने आखिरी चार ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । नसीम शाह ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हारिस रऊफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी लेकिन इसके बाद राजपक्षा ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए अपने कैरियर का बेहतरीन अर्धशतक लगाया । स्पिनर शादाब खान ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया ।

राजपक्षा ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 और वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाये । दोनों ने 58 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जबकि एक समय पर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था । चामिका करूणारत्ने के साथ राजपक्षा ने 54 रन जोड़े और श्रीलंका को 160 के पार ले गए ।

पाकिस्तान के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज शाह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कुसल मेंडिस को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया । धनंजय डिसिल्वा (21 गेंद में 28 रन) ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके । पाथुम निसांका (आठ) को रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि धनुष्का गुणतिलका (एक) उनकी बेहतरीन आउटस्विंगर का शिकार हुए ।

टॅग्स :एशिया कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसीबीसीसीआईटीम इंडियाबाबर आजमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमWanindu Hasaranga
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या