Siddarth Kaul announces retirement: 88 मैच और 297 विकेट, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ खेल चुके पेसर ने लिया संन्यास, एक्स पर भावुक पोस्ट

Siddarth Kaul announces retirement: आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2024 09:34 PM2024-11-28T21:34:15+5:302024-11-28T21:35:15+5:30

Siddarth Kaul announces retirement played 88 matches 297 wickets Virat Kohli Ravindra Jadeja retired Unsold In IPL 2025 Mega Auction Open Playing Overseas | Siddarth Kaul announces retirement: 88 मैच और 297 विकेट, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ खेल चुके पेसर ने लिया संन्यास, एक्स पर भावुक पोस्ट

file photo

googleNewsNext
Highlightsअब भारत में करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है।2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे।टीम में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी शामिल थे।

Siddarth Kaul announces retirement: तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 2018-19 में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज कौल ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। कौल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है।’’

 

कौल 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे। इस टीम में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी शामिल थे। उन्होंने हालांकि विदेशी लीग में खेलने का विकल्प खुला रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, विशेषकर चोटों और निराशाओं के दौरान धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ कौल ने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय पदार्पण करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए बीसीसीआई को।’’

कौल ने पंजाब के लिए 88 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 297 विकेट चटकाए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 111 लिस्ट ए मुकाबलों में 199 और 145 टी20 मैच में 182 विकेट हासिल किए। कौल 155 विकेट के साथ विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 120 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। पिछला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच इस महीने की शुरुआत में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला। 

Open in app