IND Vs AUS 1st T20: रोहित चूके पर शिखर धवन ने किया कमाल, तोड़ डाला कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

शिखर धवन ने ब्रिसबेन के गाबा में खेले गये मैच में 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाये।

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2018 8:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहले टी20 में धवन ने खेली 76 रनों की विस्फोटक पारीधवन बने टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में भारत को 4 रनों से हराया

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये पहले टी20 मैच में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन शिखर धवन ने जरूर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए खास कमाल कर दिया। धवन एक कैलेंडर्स ईयर में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। धवन ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल में 641 रन बनाये थे।

धवन ने ब्रिसबेन के गाबा में खेले गये मैच में 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाये। मैच शुरू होने से पहले धवन को कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 70 रनों की जरूरत थी जबकि रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड से 82 रन दूर थे। रोहित हालांकि पहले टी20 में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गये।

गौरतलब है कि धवन की शानदार पारी के बावजूद भारत को 4 रनों से पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा। वर्षा से बाधित इस मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार जीत के लिए 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे दमदार पारी ग्लैन मैक्सवेल (46) ने खेली जिसकी बदौलत मेजबान ने 17 ओवर तक घटाये गये मैच में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाये। बाद में डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को इतने ही ओवर में 174 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाशिखर धवनविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या