ICC World Cup: शेन वॉर्न ने चुनी ड्रीम वर्ल्ड कप XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मिला मौका

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने ड्रीम वर्ल्ड कप इलेवन चुना है, जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है।

By सुमित राय | Published: June 03, 2019 10:33 AM

Open in App
ठळक मुद्देवनडे क्रिकेट का महाकुम्भ आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है, जो 14 जुलाई तक चलेगा।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने ड्रीम वर्ल्ड कप इलेवन चुना है।शेन वॉर्न की टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मौका मिला है।

वनडे क्रिकेट का महाकुम्भ आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने ड्रीम वर्ल्ड कप इलेवन चुना है, जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है।

शेन वॉर्न की ड्रीम इलेवन टीम में भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जगह मिली है। सचिन के अलावा वॉर्न ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

शेन वॉर्न ने ड्रीम वर्ल्ड कप इलेवन में सचिन तेंदुलकर के साथ एडम गिलक्रिस्ट को ओपनर के रूप में चुना है। जबकि नंबर तीन के लिए उन्होंने रिकी पोंटिंग का नाम रखा है। वॉर्न की टीम में नंबर चार पर ब्रायन लारा, नंबर पांच पर मार्क वॉ और नंबर 6 पर कुमार संगकारा को जगह मिली है।

सलाम क्रिकेट 2019 कार्यक्रम के दौरान शेन वॉर्न ने कहा, "यह एक बहुत अच्छा शीर्ष-चार है। टॉप 4 की तरह नंबर 5 स्पष्ट नहीं था। मैं नंबर 5 पर एक ऑलराउंडर चाहता था और मैं मार्क वॉ के साथ गया, क्योंकि वह सबसे महान ऑल-राउंड क्रिकेटर थे, जिसके साथ मैं खेला था। उन्होंने कहा, 'नंबर 6 के लिए, मैं एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहता था और मैं कुमार संगकारा के साथ गया। यदि आप इसे बदलना चाहते हैं, तो वह ऊपर खेल सकते हैं।'

जब गेंदबाजी आक्रमण की बात आई तो वॉर्न ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को चुना। स्पिन विभाग में उन्होंने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को चुना। उन्होंने कहा, 'एंड्रयू फ्लिंटॉफ अच्छा यॉर्कर कर सकते हैं और उनके पास अच्छी हिटिंग कैपेबिलिडीज हैं। मैंने एंड्रयू साइमंड्स के बारे में सोचा, लेकिन अंत में फ्लिंटॉफ के साथ गया।'

शेन वॉर्न ने कहा, 'शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी काफी अंडररेटेड थी, लेकिन उनकी फील्डिंग अच्छी थी। वसी अकरम नंबर 9 के लिए फिट हैं, क्योंकि वह एक अच्छे फील्डर हैं। नंबर 11 के लिए बहुत सारे विकल्प थे, लेकिन मैंने अपने साथी खिलाड़ी को इसके लिए चुना।'

शेन वार्न की वर्ल्ड ड्रीम XI टीम: एडम गिलक्रिस्ट, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, मार्क वॉ, कुमार संगकारा, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैकग्रा।

टॅग्स :शेन वॉर्नआईसीसी वर्ल्ड कपसचिन तेंदुलकरएडम गिलक्रिस्टरिकी पोंटिंगब्रायन लाराकुमार संगकाराशाहिद अफरीदीवसीम अकरमग्लेन मैक्ग्रा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या