त्रिनिदाद टेस्ट: शेन डाउरिच का नाबाद शतक, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा

डाउरिच 325 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद रहे।  डाउरिच के अलावा देवेंद्र बिशू ने 40 और केमार रोच ने 39 रन बनाए।

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 8, 2018 11:32 AM2018-06-08T11:32:36+5:302018-06-08T11:34:16+5:30

shane dowrich scores century west indies in commanding position vs Sri Lanka 1st test port of spain | त्रिनिदाद टेस्ट: शेन डाउरिच का नाबाद शतक, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा

West Indies Vs Sri Lanka

googleNewsNext

पोर्ट ऑफ स्पेन, 08 जून: विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच के शानदार नाबाद शतक (125) की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शिकंजा कस दिया है। विंडीज टीम ने मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 414 रन पर घोषित की। 

इसके बाद विंडीज टीम ने श्रीलंका के 3 विकेट महज 31 रन पर गिरा दिए। दिन का खेल खत्म होने के समय दिनेश चांदीमल 3 और रोशेन सिल्वा 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंकाई टीम अभी भी विंडीज टीम से 383 रन पीछे है और उसके पास 7 विकेट हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया और नाबाद बल्लेबाज शेन डाउरिच ने अपना शतक पूरा किया। डाउरिच 325 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद रहे।  डाउरिच के अलावा विंडीज टीम के लिए देवेंद्र बिशू ने 40 और केमार रोच ने 39 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा शाई हो 44 और कप्तान जेसन होल्डर 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे अधिक 4 और सुरंगा लकमल ने 2 विकेट झटके। (और पढ़ें- T20 में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं मिताली राज, 6 क्रिकेटर पहले कर चुकी हैं ऐसा)

Open in app