बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए हुई दिग्गज की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा मैच

श्रीलंका में खेली जा रही निदाहास ट्रॉफी टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है।

By सुमित राय | Published: March 15, 2018 03:53 PM2018-03-15T15:53:05+5:302018-03-15T15:53:05+5:30

Shakib al Hasan added to Bangladesh squad for Nidahas Trophy T20I tri-series | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए हुई दिग्गज की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा मैच

Shakib al Hasan added to Bangladesh squad for Nidahas Trophy T20I tri-series

googleNewsNext

श्रीलंका में खेली जा रही निदाहास ट्रॉफी टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। इस साल के शुरुआत में ही उनकी उंगली में चोट लग गई थी, इस कारण उनको ट्राई सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर रहना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान महमूदुल्लाह के हाथों मे थी।

बता दें कि महमूदुल्लाह की कप्तानी में बांग्लादेश ने निदाहास ट्राफी में बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हरा दिया था, जबकि भारत के खिलाफ उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब बांग्लादेशी टीम को अपना चौथा मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 मार्च को खेलना है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, 18 मार्च को जिसका सामना भारत से होगा। (यह भी पढ़ें: Nidahas Trophy: बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन बनाकर भी ट्रोल हुए रोहित शर्मा, लोगों ने किए फनी कमेंट्स)

शाकिब अल हसन ने अब तक खेले 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.07 की औसत और 121.2 की स्ट्राइक रेट से 1223 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 84 है। शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल में 121 चौके और 27 छक्के लगाए हैं।

निदाहास ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदूल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरुल केयास, मिशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हौसेन, तास्कीन अहमद, अबू हैदर, अबू जेयाद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहिदे हसन, लिटोन दास।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app