शाई होप ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में ठोका था शतक, आगामी टेस्ट सीरीज में वही प्रदर्शन दोहराने पर नजरें

Shai Hope: वेस्टइंडीज के शाई होप को उम्मीद है कि वह 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में दिखाए गए कमाल को आगामी दौरे पर फिर से दिखा पाएंगे

By भाषा | Published: June 18, 2020 12:19 PM2020-06-18T12:19:14+5:302020-06-18T12:19:14+5:30

Shai Hope confident of repeating 2017 test heroics against England | शाई होप ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में ठोका था शतक, आगामी टेस्ट सीरीज में वही प्रदर्शन दोहराने पर नजरें

शाई होप को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsशाई होप ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में जमाए थे शतकशाई होप को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान उनका रिकॉर्ड सुधरेगा

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट में किये गये शानदार प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे प्रारूप में उनके आंकड़े अनुकूल नहीं हैं। होप ने 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाये थे जिससे वेस्टइंडीज ने इस मैच में 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

इसके बाद होप टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाये है। होप ने आठ जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला से पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये मीडिया से कहा, ‘‘मुझे खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने पहले ऐसा नहीं किया है।’’

वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी

वेस्टइंडीज मार्च के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला की तैयारी कर रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से हीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा है। होप ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जैव सुरक्षित वातावरण में फिर से वेस्टइंडीज के लिये लंबी पारियां खेलने में सफल रहेंगे। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट मैचों में नहीं चल पाये और अब वह लंबे प्रारूप के अपने रिकार्ड में सुधार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लाल गेंद से क्रिकेट खेलना मुझे बहुत पसंद है लेकिन रन और रिकॉर्ड वैसा नहीं है जैसा हम चाहते हैं। मैं इस पर काम रहा हूं। मैं अभी किसी चीज को गलत नहीं कह सकता क्योंकि मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैंने अलग तरह से तैयारियां की हैं।’’

वेस्टइंडीज मैनचेस्टर में अपनी टीमों के बीच दो अभ्यास मैच खेलेगा और इसके बाद पहले टेस्ट मैच के लिये साउथम्पटन जाएगा। तीन दिवसीय अभ्यास मैच 23 जून से जबकि चार दिवसीय मैच 29 जून से खेला जाएगा। 

Open in app