लॉकडाउन के बीच मुसीबत में कैरेबियन, शाहरुख खान की टीम बांटेगी फूड हैंपर

कोरोना वायरस के चलते त्रिनिदाद और टोबैगो में लॉकडाउन जारी है। इस वजह से स्थानीय लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं...

By भाषा | Published: May 8, 2020 05:26 PM2020-05-08T17:26:49+5:302020-05-08T17:26:49+5:30

shahrukh khan CPL team trinidad and tobago will distribute food hampers in | लॉकडाउन के बीच मुसीबत में कैरेबियन, शाहरुख खान की टीम बांटेगी फूड हैंपर

लॉकडाउन के बीच मुसीबत में कैरेबियन, शाहरुख खान की टीम बांटेगी फूड हैंपर

googleNewsNext

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने वाली टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानी में घिरे जरूरतमंदों को 1,000 खाने के पैकेट वितरित करने का फैसला किया।

टीकेआर ने स्थानीय स्टार खिलाड़ी किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमन्स और सुनील नारायण को इस मुहिम में शामिल किया जो टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में इन हैंपर का वितरण करेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने एचएडीसीओ लिमिटेड के साथ मिलकर 1,000 फूड हैम्पर जरूरतमंदों को बांटने का फैसला किया है, जो त्रिनिदाद और टोबैगो में लॉकडाउन के कारण समस्या में घिरे हैं। तुम पर गर्व है मेरे लड़कों।’’

टीकेआर के निदेशक वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि इस स्वास्थ्य संकट ने कितनी मुश्किल पैदा की है। पूरा टीकेआर परिवार त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लोगों के दर्द को कम करने में थोड़ी सी भूमिका निभाकर योगदान करना चाहता है।’’

Open in app