शबनीम इस्माइल बनीं टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट झटकने वाली चौथी महिला गेंदबाज

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर शबनीम इस्माइल ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 30, 2021 1:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीकी महिला टीम ने पाकिस्तान को टी20 मैच में हराया।शबनीम इस्माइल ने झटके 2 विकेट।शबनीम इस्माइल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 शिकार करने वाली चौथी महिला गेंदबाज।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 29 जनवरी को टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली।

शबनीम इस्माल ने हासिल किया खास मुकाम

डरबन में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 20 रन देकर 2 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक खास मुकाम अपने नाम कर लिया है। शबनीम अब टी20 इंटरनेशनल में 100 शिकार करने वाले चौथी महिला गेंदबाज बन गई हैं।

सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल शिकार

120 विकेट - अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)114 विकेट - एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)107 विकेट - लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)102 विकेट - आन्या श्रुब्सोले (इंग्लैंड)101 विकेट - शबनीम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)

अनीसा मोहम्मद के नाम महिला क्रिकेट में सर्वाधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है, जिन्होंने 111 मैचों में कुल 120 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं शबनीम इस्माइल 93 मैचों में 101 विकेट झटक चुकी हैं।

लसिथ मलिंगा 100 शिकार करने वाले अकेले पुरुष गेंदबाज

लसिथ मलिंगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 शिकार करने वाले इकलौते पुरुष गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 84 मैचों में कुल 107 शिकार किए हैं। मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट झटकने वालों में तीसरे गेंदबाज हैं।

टॅग्स :टी20साउथ अफ़्रीकालसिथ मलिंगाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या