स्कॉटलैंड ने यूएई को 90 रनों से हराया, अगले साल T-20 विश्व कप में बनाई जगह

स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। बता दें कि स्कॉटलैंड ने पहले टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2019 12:38 AM2019-10-31T00:38:41+5:302019-10-31T00:38:41+5:30

Scotland beat UAE by 90 runs, make it to T-20 World Cup next year | स्कॉटलैंड ने यूएई को 90 रनों से हराया, अगले साल T-20 विश्व कप में बनाई जगह

स्कॉटलैंड ने यूएई को 90 रनों से हराया, अगले साल T-20 विश्व कप में बनाई जगह

googleNewsNext

टी-20 मुकाबले में स्काटलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 90 रनों से हराया। इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने अगले साल होने वाली टी-20 विश्व कप में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने यूएई के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई यूएई ने 108 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले नामीबिया, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड विश्व कप में जगह बना चुके हैं।

स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। बता दें कि स्कॉटलैंड ने पहले टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे और कप्तान कायले कॉएट्जर पहले विकट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। 

स्कॉटलैंड की ओर से रिची बैरिंगटन ने तूफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 48 रन बनाए। जिसमें चार चौके और तीन छक्के मारे। इसके बाद कैलम मैक्लॉड ने 12 गेंद में 25 रन बनाकर टीम की रनगति और बढ़ा दी। वहीं जॉर्ज मुंसे ने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 65 रन बनाए। 

199 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी यूएई की शुरुआत खराब रही। यूएई की ओर से रमीज शहजाद ने सर्वाधिक 28 गेंद में 34 रन बनाए। 

Open in app
टॅग्स :T20टी20